अनुष्का शर्मा ने शेयर किया टेस्ट क्रिकेट से जुड़ा पोस्ट, वायरल वीडियो में इमोशनल होती नजर आईं एक्ट्रेस
विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। विराट के संन्यास लेने के बाद अनुष्का उन्हें प्रेमानंद महाराज के पास लेकर गईं। प्रेमानंद महाराज के सामने अनुष्का के आंसू निकल आए।

अनुष्का शर्मा ने भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। अनुष्का शर्मा ने इस पोस्ट के जरिए किंग कोहली के टेस्ट करियर की तारीफ की है। इतना ही नहीं, सोशल मीडिया पर अनुष्का का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें वह इमोशनल होती नजर आ रही हैं।
टेस्ट क्रिकेट में वही सफल हुए जिनके पास…
अनुष्का शर्मा ने जो पोस्ट अपने इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है उस पोस्ट में लिखा है, ‘इसलिए टेस्ट क्रिकेट में वही सफल हुए जिनके पास कहने को कोई कहानी थी। लंबी कहानी जो गीली, सूखी, देशी, विदेशी हर पिच पर लिख के भी खत्म ना हो।’ अनुष्का ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए दिल वाला इमोजी बनाया है।
यहां देखिए पोस्ट

इमोशनल वीडियो
टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद विराट कोहली और अनुष्का शर्मा वृंदावन गए थे। वहां उन्होंने प्रेमानंद महाराज का आशीर्वाद लिया और अपने मन में उठ रहे सवालों के जवाब मांगे। इस दौरान प्रेमानंद महाराज की बातें सुनते वक्त अनुष्का की आंखों में आंसू आ गए। एक फैन ने उनका यूं इमोशनल होने वाला वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, ‘महाराज जी के सामने अनुष्का अपने आंसुओं को रोक नहीं पाईं। वह अपने पति के रिटायर होने के दर्द को महसूस कर सकती हैं, लेकिन एक पुरुष होने के नाते कोहली ऐसा कैसे रो सकते हैं।’
यहां देखिए वीडियो
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।