Celebrity MasterChef Usha Nadkarni Took Dig On Farah Khan Vlogs Says Jaati Hai Logo Ke Ghar Par Aur मास्टरशेफ फेम उषा नाडकर्णी ने कसा फराह खान पर तंज, कहा- लोगों के घर पर जाती है और..., Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीCelebrity MasterChef Usha Nadkarni Took Dig On Farah Khan Vlogs Says Jaati Hai Logo Ke Ghar Par Aur

मास्टरशेफ फेम उषा नाडकर्णी ने कसा फराह खान पर तंज, कहा- लोगों के घर पर जाती है और...

उषा नाडकर्णी जो शो सेलिब्रिटी मास्टर शेफ शो में बतौर कंटेस्टेंट बनकर आई थीं, उस शो में फराह खान जज थीं। अब ऊषा ने फराह को लेकर एक ऐसा कमेंट किया है जो शायद फराह खान को भी पसंद ना आए।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानWed, 14 May 2025 01:47 PM
share Share
Follow Us on
मास्टरशेफ फेम उषा नाडकर्णी ने कसा फराह खान पर तंज, कहा- लोगों के घर पर जाती है और...

उषा नाडकर्णी को आपने कई टीवी शोज में देखा हगा। उनके कई किरदार हैं जो दर्शकों को खूब पसंद आए हैं। हाल ही में उषा सेलिब्रिटी मास्टरशेफ शो में बतौर कंटेस्टेंट बनकर आई थीं। उनका शो की जज फराह खान के साथ भी स्ट्रॉन्ग बॉन्ड था। लेकिन अब हाल ही में उषा ने फराह के व्लॉग्स को लेकर तंज कसा है।

क्या बोलीं उषा

पिंकविला को दिए इंटरव्यू में उषा अपना घर दिखाती हैं और इस दौरान वह बताती हैं कि उन्हें खाना बनाना पसंद है और कुछ रेसिपि भी शेयर की है। इस दौरान ऊषा से फराह के फूड व्लॉग्स को लेकर भी सवाल किया गया तो उन्होंने कहा फराह कुकिंग कहां करती है वह को बस दूसरों के घर जाकर खाना खाती हैं।

उषा ने कहा, 'वो किधर करती है? जाती है लोगों के घर पर और लोग पकाते हैं और दिलीप मदद करता है। वो कहां करती है। उसका एक ही है चिकन, लोखंडवाला का चिकन।'

बता दें कि उषा, सेलिब्रिटी मास्टरशेफ शो की सबसे सीनियर कंटेस्टेंट थीं। शो के जज फराह खान, विकास खन्ना और रणवीर बरार थे। इस शो के दौरान उषा की अर्चना गौतम से लड़ाई हुई थी जो काफी चर्चा में रही थी।

ये भी पढ़ें:'हिम्मत कैसे हुई उसे...' मुकेश छाबड़ा ने फराह के कुक को दिया धक्का, भड़के फैंस

उषा की वर्क लाइफ की बात करें तो वह कई सालों से काम कर रही हैं। हालांकि वह शो पवित्र रिश्ता से घर-घर फेमस हो गई थीं। शो में उनका नेगेटिव किरदार था, लेकिन फिर भी दर्शकों ने उन्हें पसंद किया। वह इसके अलावा कैसे मुझे तुम मिल गए, थोड़ी सी जमीन थोड़ा सा आसमान, कुछ इस तरह जैसे शोज भी कर चुकी हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।