Aishwarya Rai Bachchan lookalike Sneha Ullal was recommended by Salman Khan sister Arpita ऐश्वर्या राय बच्चन की हमशक्ल को सलमान खान की बहन ने किया था फिल्मों में लॉन्च- प्रोड्यूसर, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAishwarya Rai Bachchan lookalike Sneha Ullal was recommended by Salman Khan sister Arpita

ऐश्वर्या राय बच्चन की हमशक्ल को सलमान खान की बहन ने किया था फिल्मों में लॉन्च- प्रोड्यूसर

स्नेहा उल्लाल, ऐश्वर्या राय बच्चन की तरह दिखती हैं। जब सलमान और ऐश्वर्या की डेटिंग की खबरें चर्चा का विषय बनी हुई थीं तभी स्नेहा को फिल्मों में लॉन्च किया गया था।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानWed, 14 May 2025 01:54 PM
share Share
Follow Us on
ऐश्वर्या राय बच्चन की हमशक्ल को सलमान खान की बहन ने किया था फिल्मों में लॉन्च- प्रोड्यूसर

ऐश्वर्या राय बच्चन की ऐश्वर्या राय की हमशक्ल स्नेहा उल्लाल फिल्मों में कैसे आईं? ये महज इत्तेफाक था या फिर सोची-समझी चाल? इन सवालों का जवाब स्नेहा की फिल्म ‘लकी: नो टाइम फॉर लव’ के प्रोड्यूसर राधिका राव और विनय सप्रू से पूछा गया। बता दें, इस फिल्म में स्नेहा के साथ सलमान खान थे और इस फिल्म की रिलीज से पहले सलमान-ऐश्वर्या के डेटिंग की खबरें सुर्खियों में बनी हुई थीं।

हिंदी रश को दिए इंटरव्यू में राधिका राव और विनय सप्रू से पूछा गया कि उन्होंने सलमान खान के साथ फिल्म ‘लकी: नो टाइम फॉर लव’ में काम ऐश्वर्या राय बच्चन जैसी दिखने वालीं स्नेहा को जानबूझकर कास्ट किया था। उन्होंने कहा, “यह कोई रणनीति नहीं थी। हम एक नए चेहरे की तलाश में थे और तभी अर्पिता (सलमान की बहन) ने बताया कि उनके कॉलेज में एक बहुत सुंदर लड़की है। अर्पिता ने हमसे पूछा कि हम उसका ऑडिशन लेना चाहेंगे। हमने कहा क्यों नहीं। हमें एक ऐसी लड़की चाहिए जो स्कूली जाती हो और उसके मां-बाप दूतावास में काम करते हैं। इस तरह स्नेहा को उसकी पहली फिल्म मिली”

राधिका ने आगे कहा, “हम शूटिंग के दौरान समझ आया कि स्नेहा का चेहरा ऐश्वर्या से मिलता है, लेकिन हमने इस बात पर ध्यान नहीं दिया क्योंकि बहुत से लोग दूसरों की तरह दिखते हैं। किंतु जब फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ और लोगों ने कहना शुरू किया कि स्नेहा, ऐश्वर्या की कॉपी हैं तब हमने इस पर ध्यान दिया।”

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।