Radhika rao and vinay sapru recalls salman khan party during lucky movie says Russians were holding head next day vodka सलमान खान की पार्टी में बह रही थी वोडका, सीढ़ियों से रशियन… लकी मूवी के डायरेक्टर ने बताया किस्सा, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडRadhika rao and vinay sapru recalls salman khan party during lucky movie says Russians were holding head next day vodka

सलमान खान की पार्टी में बह रही थी वोडका, सीढ़ियों से रशियन… लकी मूवी के डायरेक्टर ने बताया किस्सा

सलमान खान पीने और पिलाने में पक्के खिलाड़ी हैं। यह बात उनके साथ काम करने वाले फिल्ममेकर्स ने बताया। राधिका और विनय ने लकी के दिनों की पार्टी याद की जब रशियन पीकर लोट-पोट हो गए थे।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानWed, 14 May 2025 02:45 PM
share Share
Follow Us on
सलमान खान की पार्टी में बह रही थी वोडका,  सीढ़ियों से रशियन… लकी मूवी के डायरेक्टर ने बताया किस्सा

राधिका राव और विनय सप्रू ने फिल्म लकी: नौ टाइम फॉर लव से डायरेक्शन में कदम रखा था। उनकी इस फिल्म के हीरो सलमान खान और हिरोइन स्नेहा उल्लाल थीं। अब दोनों ने एक इंटरव्यू में बताया कि सलमान खान की पार्टी में कैसे वोडका बहनी बंद नहीं होती। उन्होंने बताया कि रशियन क्रू नशे में धुत्त होकर गिरने लगी थी लेकिन 'भाई' डटे रहे। वह अगले दिन काम पर आए जबकि क्रू सिर पकड़े बैठी थी।

रशियन क्रू को किया था मना

राधिका और विनय हिंदी रश यूट्यूब चैनल से बातचीत से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने बताया कि रशियन क्रू से मना किया था कि सलमान खान की पार्टी में न जाएं लेकिन वही हुआ जिसका डर था। वह बताते हैं, 'हमने उनसे कहा कि न जाएं। हमने बताया कि वे अगले दिन काम पर नहीं आ पाएंगे। वे कहने लगे, 'हम रशियन हैं, पीने के मामले में कोई हमसे आगे नहीं निकल सकता।' हमने कहा, ऑल द बेस्ट, यह सलमान खान की पार्टी है। कम मत समझना। वोडका बहनी बंद नहीं हुई, लोग पीते रहे। वोडका पीने की बात आई तो रूस के लोग साबित करना चाहते थे कि वे दुनिया में बेस्ट हैं।'

हैंगओवर में थी क्रू

राधिका ने बताया, 'रशियन क्रू मेंबर्स सीढ़ियों से लुढ़क रहे थे। अगले दिन जब आए तो आधे लेट थे, आधे अपना सिर पकड़े थे। रशियन बहुत अनुशासित होते हैं, वे अनप्रोशनल होना पसंद नहीं करते। उन्होंने बताया कि उनके लिए सबसे शर्मनाक बात ये थी कि सलमान खान एक बार भी नहीं झूमे। वह चट्टान की तरह खड़े रहे। उन लोगों ने बताया, 'हम सभी लुढ़क रहे थे, उलटियां कर रहे थे और सलमान भी हमारे साथ ड्रिंक कर रहे थे लेकिन उनको कुछ नहीं हुआ'। '

सलमान पर नहीं दिखा असर

विनय बताते हैं कि सलमान अगले दिन शूट पर आए और लग ही नहीं रहा था कि पार्टी का कोई असर है। वह काम करने के लिए तैयार थे तो सबको कमर कसनी पड़ी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।