स्कूटी चालक ने साइड न मिलने पर दंपति से मारपीट की
नोएडा के सेक्टर-62 में एक स्कूटी चालक ने कार सवार दंपति के साथ मारपीट की और उनकी कार का शीशा तोड़ दिया। पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। घटना का वीडियो फुटेज में कैद है। पुलिस ने आरोपी के...

नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-62 में स्कूटी चालक ने साइड न मिलने कार सवार दंपति के साथ मारपीट की। यही नहीं, आरोपी ने कार के आगे का शीशा भी तोड़ दिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर-16 निवासी राजकुमार ने पुलिस को बताया कि वह आर्मी से सेवानिवृत्त हैं। सात मई की रात 8:30 बजे उनका पुत्र ओमकार और पुत्रवधू प्रीति अपने 14 माह की बेटी के साथ कार से घर पहुंचे। उन्होंने बताया कि वह सेक्टर-62 नोएडा से घर की तरफ आ रहे थे। रास्ते में गोल चक्कर पर स्कूटी चालक से झगड़ा हो गया।
उसके साथ एक लड़की भी थी। आरोप है कि स्कूटी चालक ने कार के आगे स्कूटी खड़ी करके साइड न मिलने का आरोप लगाते हुए गाली-गलौज की। विरोध किया तो आरोपी ने उनके साथ मारपीट की और कार के आगे का शीशा तोड़ दिया। आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। पीड़ित का कहना है कि यह पूरी घटना कार में लगे कैमरे की फुटेज में कैद है। थाना प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि शिकायत के आधार पर स्कूटी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।