हम चाहते हैं, पाकिस्तान में निकले तिरंगा यात्रा: तेजस्वी
देश की सुरक्षा में हम सब साथ - साथ हैं, लोदीपुर में आईटीबीपी के दिवंगत जवान व टिमलपुर गांव में स्वतंत्रता सेनानी को दी श्रद्धांजलि

देश की सुरक्षा में हम सब साथ - साथ हैं भारतीय सेना पर नाज, दुनिया से पाक का नक्शा मिटाने में हैं पूरी तरह सक्षम लोदीपुर में आईटीबीपी के दिवंगत जवान व टिमलपुर गांव में स्वतंत्रता सेनानी को दी श्रद्धांजलि दिवंगत जवान के परिजनों को पार्टी फंड से दी जाएगी आर्थिक सहायता जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। बिहार विधानसभा में विरोधी दल के नेता तेजस्वी यादव ने बुधवार को यहां कहा कि देश की सुरक्षा के मामले में हम सभी साथ - साथ हैं। भारतीय सेना पर नाज है। भारतीय सेना आतंकवाद और उसे पनाह देने वालों के साथ दुनिया से पाकिस्तान का नक्शा मिटा देने में पूरी तरह सक्षम है।
जहानाबाद सदर प्रखंड के लोदीपुर गांव में आइटीबीपी के दिवंगत जवान सौरभ कुमार और काको प्रखंड के टिमलपुर गांव में स्वतंत्रता सेनानी साधु शरण सिंह को वे श्रद्धांजलि देने आए थे। दोनों दिवंगतों के परिजनों से तेजस्वी यादव ने मुलाकात की। उन्हें सांत्वना दी। आईटीबीपी के शहीद जवान के परिजनों को पार्टी फंड से आर्थिक सहायता देने का भी आश्वासन दिया। ऑपरेशन सिंदूर के आलोक में भाजपा के द्वारा देश में तिरंगा यात्रा निकाले जाने के संबंध में उन्होंने कहा कि उनकी तो चाहत है कि पाकिस्तान में तिरंगा यात्रा निकले। जम्मू - कश्मीर के पहलगाम में 25 भारतीय व एक नेपाली पर्यटक की निर्मम हत्या किए जाने की उन्होंने तीव्र भर्त्सना कर रोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वीभत्स घटना करने वाले पाकिस्तान को सबक सिखाने में हमारी पार्टी प्रधानमंत्री के द्वारा उठाए जाने वाले कदम के साथ है। सीज फायर की चर्चा कर उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर और आतंकवाद के मुद्दे पर तीसरे देश की मध्यस्थता को कतई स्वीकार नहीं किया जाएगा। अमेरिका की व्यापार बंद करने की धमकी से ये देश डरने वाला नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि देश की सुरक्षा में बिहारी आगे रहे हैं। देश की संप्रभुता की रक्षा और आन - बान और शान के लिए अपनी जान न्योछावर करने में कभी पीछे नहीं रहते। भारतीय सेना को धन्यवाद और सम्मानित करने के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाए जाने पर उन्होंने जोर दिया। इसके पूर्व जहानाबाद जिले की सीमा से ही राजद के कार्यकर्ताओं ने तेजस्वी यादव का स्वागत किया। जहानाबाद के सांसद डॉक्टर सुरेंद्र प्रसाद यादव, जहानाबाद सदर विधायक सुदय यादव, घोसी के विधायक रामबली सिंह यादव के अलावा कई नेता और कार्यकर्ता दोनों ही श्रद्धांजलि समारोह में शामिल थे। फोटो- 14 मई जेहाना- 13 कैप्शन- जहानाबाद सदर प्रखंड के लोदीपुर गांव में आइटीबीपी के दिवंगत जवान सौरभ कुमार के चित्र पर पुष्प चढ़ाते बिहार विधानसभा में विरोधी दल के नेता तेजस्वी यादव।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।