पुल निर्माण को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन दूसरे दिन भी रहा जारी
बिशनपुर में ग्रामीणों ने कनकई नदी पर असुरा घाट और निसन्दरा घाट के बीच पुल निर्माण की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू किया है। प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी रहा, जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने समर्थन दिया।...

बिशनपुर, निज संवाददाता। कनकई नदी पर असुरा घाट व निसन्दरा घाट के बीच पुल निर्माण को लेकर बहादुरगंज प्रखंड के पाश्चमी क्षेत्र के लोगों के द्वारा सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया जा रहा है। ग्रामीणों के द्वारा पुल निर्माण की मांग को लेकर प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी है। इस दौरान निसन्दरा पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि बाबर अली ने बताया कि जब तक हमलोगों की मांग पूरी नहीं होती है,तबतक हमलोगों का यह विरोध प्रदर्शन अनवरत रुप से जारी रहेगा। ग्रामीणों की मांग है कि पुल का निर्माण प्रस्तावित स्थल पर ही असुरा घाट व निसन्दरा घाट के बीच किया जाए।
वही ग्रामीणों की इस मांग का स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा भी समर्थन किया जा रहा है। बहादुरगंज के विधायक मो. अंजार नईमी, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि इमरान आलम,जन सुराज के जिलाध्यक्ष प्रो. मुसव्विर आलम, जिप सदस्य ई नासिक नदिर,पूर्व मुखिया नूर आजम, पूर्व पंसस गुल मोहम्मद व अन्य जनप्रतिनिधियों ने मौके पर पहुँच लोगों की इस मांग से जिला प्रशासन व सरकार को अवगत कराने का भरोसा व आश्वसन दिया। वही जिप सदस्य प्रतिनिधि इमरान आलम के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों का एक शिष्टमंडल बुधवार को डीएम से मिल ग्रामीणों की मांग से अवगत कराया। वही जिप सदस्य प्रतिनिधि इमरान आलम ने बताया कि जिला पदाधिकारी ने ग्रामीणो की मांग को गंभीरता से लेते हुए जल्द से जल्द स्थलीय निरीक्षण करते हुए ग्रामीणों की समस्याओं के निदान का भरोसा दिलवाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।