227 विद्यालय अध्यापकों के बीच नियुक्ति एवं योगदान पत्र वितरण किया गया
कहरा प्रखंड में टीआरई 3 में चयनित विद्यालय अध्यापकों का नियुक्ति एवं योगदान पत्र का वितरण किया गया। यह कार्यक्रम प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमारी सपना की देखरेख में हुआ। कुल 90 अध्यापक 1 से 5 कक्षाओं के...

कहरा,संवाद सूत्र। टीआरई 3 में चयनित प्रखंड अंतर्गत विद्यालय अध्यापकों का विभागीय निर्देशन अनुसार विद्यालय नियुक्ति एवं योगदान पत्र का वितरण प्रखंड संसाधन केंद्र कहरा में बुधवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कुमारी सपना के द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से वितरण कराया गया।योगदान पत्र वितरण करने में कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए चार काउंटर बनाया गया था।1 से 5 में 90 अध्यापक 6 से 8 में 47 अध्यापक 9 से 10 में 35 अध्यापक एवं 11 से 12 में कुल 55 अध्यापकों शामिल हैं।जिनको विद्यालय नियुक्ति एवं योगदान पत्र वितरण किया गया है।इन सभी अध्यापकों को 15 मई से 31 मई तक अपने अपने आवंटित विद्यालय के जाकर योगदान लेना है।मौके
पर विजय कुमार, दिलीप कुमार रजक,शेखर कुमार,डब्लू कुमार,दिनेश कुमार, भारतेंदु कुमार सहित अन्य शामिल रहें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।