Rajkummar Rao And Wamiqa Gabbi Bhool Chuk Maaf OTT Release Cancelled Film To Hit Theatres On This Date राजकुमार-वामिका की भूल चूक माफ अब ओटीटी पर नहीं होगी रिलीज, इस दिन थिएटर पर देगी दस्तक, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडRajkummar Rao And Wamiqa Gabbi Bhool Chuk Maaf OTT Release Cancelled Film To Hit Theatres On This Date

राजकुमार-वामिका की भूल चूक माफ अब ओटीटी पर नहीं होगी रिलीज, इस दिन थिएटर पर देगी दस्तक

राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म भूल चूक माफ ने अब वापस थिएटर का रास्ता अपना लिया है। पीवीआर के साथ चल रही लीगल बैटल के बाद अब फिल्म को थिएटर में रिलीज करने का फैसला किया है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानThu, 15 May 2025 06:43 AM
share Share
Follow Us on
राजकुमार-वामिका की भूल चूक माफ अब ओटीटी पर नहीं होगी रिलीज, इस दिन थिएटर पर देगी दस्तक

राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म भूल चूक माफ पिछले कुछ दिनों से काफी विवाद में फंसी है। फिल्म के मेकर्स ने कुछ दिनों पहले इसे ओटीटी पर रिलीज करने का प्लान बनाया था जिसके बाद पीवीआर सिनेमा ने इसका विरोध किया था। अब नया अपडेट सामने आया है कि फिल्म को थिएटर में रिलीज किया जा रहा है और अब फिल्म की नई रिलीज डेट सामने आ रही है।

कब रिलीज होगी फिल्म

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक कोर्ट ने मैडॉक फिल्म्स वर्सेस पीवीआर आइनॉक्स सिनेमा केस में ऑर्डर पास किया है। भूल चूक माफ जिसमें राजकुमार राव और वामिका गब्बी हैं वो अब 23 मई 2025 को रिलीज होगी। मैडॉक फिल्म्स 15 मई से मार्केट कैम्पेन शुरू करेगी।

ओटीटी पर भी जल्द आ जाएगी

रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया कि वैसे तो फिल्म की स्टैंडर्ड डिजिटल रिलीज फिल्म के थिएटर में रिलीज होने के 8 हफ्ते बाद होती है, लेकिन भूल चूक माफ प्राइम वीडियो पर 2 हफ्ते बाद यानी 6 जून 2025 को रिलीज होगी।

फिल्म के मेकर्स पीवीआर सिनेमा को 60 करोड़ रुपये नहीं दे सकते थे इसलिए फिल्म को डायरेक्ट ओटीटी रिलीज करने का प्लान कैंसल कर दिया।

ये भी पढ़ें:राजकुमार राव की पत्नी कहे जाने से नफरत है, पत्रलेखा ने बयां किया अपना दर्द

भूल चूक माफ में राजकुमार और वामिका के अलावा सीमा पाहवा, संजय मिश्रा, जाकिर हुस्सैन, जय ठक्कर, रघुबीर यादव भी हैं। बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद 8 मई को मैडॉक फिल्म्स ने अनाउंस किया कि फिल्म को थिएटर की जगह प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।