Rising Heat Causes Surge in Electricity Demand in Santkabirnagar गर्मी ने बढ़ाई बिजली की मांग, दो गुना हो गई खपत, Santkabir-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsRising Heat Causes Surge in Electricity Demand in Santkabirnagar

गर्मी ने बढ़ाई बिजली की मांग, दो गुना हो गई खपत

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर जिले में गर्मी की वजह से बिजली की खपत दोगुनी हो गई है। अब प्रतिदिन औसतन 225 मेगावाट बिजली की मांग हो रही है। एसी, कूलर और पंखों के उपयोग से लोड बढ़ गया है, जिससे फाल्ट की समस्या भी बढ़ी है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरThu, 15 May 2025 12:24 PM
share Share
Follow Us on
गर्मी ने बढ़ाई बिजली की मांग, दो गुना हो गई खपत

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में प्रचंड गर्मी का असर बिजली की खपत पर भी देखने को मिल रही है। सामान्य मौसम में जितनी बिजली की खपत होती थी, अब दो गुनी मांग हो गई है। वर्तमान में जिले में बिजली की खपत प्रतिदिन औसतन 225 मेगावाट पहुंच गई है। प्रतिदिन 100 मेगावाट से अधिक खपत बढ़ गई है। गर्मी बढ़ने के साथ-साथ बिजली की खपत अलग-अलग फीडर में डेढ़ से दो गुना तक बढ़ गई है, जिससे बिजली उपकरणों पर लोड बढ़ऩे लगा है और फाल्ट भी होने लगे हैं। बिजली विभाग के कर्मी लगातार निगरानी कर रहे हैं, जिससे लोगों को परेशानी न हो।

लेकिन लोड अधिक होने के कारण फाल्ट कम होने के नाम नहीं ले रहा है। बिजली विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार अप्रैल माह की अपेक्षा मई माह में बिजली खपत लगभग दोगुनी हो गई है। खपत बढ़ने से बिजली उपकरणों पर लोड बढ़ा है, जिससे गर्मी में उनकी भी निगरानी की जा रही है। लगातार एसी, कूलर, पंखों के चलने के कारण बिजली की मांग बढ़ती जा रही है। शहर में एसी की बिक्री बढ़ी है और लोग घरों में एसी लगा रहे हैं, लेकिन इसकी सूचना बिजली कंपनी को नहीं दी जाती है, जिससे कम क्षमता वाले ट्रांसफार्मर पर लोड बढ़ने से अधिक समस्या आ रही है। खपत बढ़ने के साथ ही सब स्टेशन पर लगे ट्रांसफार्मरों का तापमान भी बढ़ने लगा है। सब स्टेशन में लगे बड़े ट्रांसफॉर्मर का तापमान 70 डिग्री सेल्सियस ऊपर तक पहुंच रहा है। जनपद में 3 लाख 13 हजार बिजली उपभोक्ता हैं। ओवर हीटिंग के कारण शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में तारों में शार्ट सर्किट व अन्य प्रकार के तकनीकी फाल्ट आ रहे हैं। दिन रात बिजली कर्मियों को तार को ठीक करने के लिए दौड़ना पड़ रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।