Election Commissioner Vivek Joshi lands in Patna as Bihar Assembly election preparations picks speed चुनाव आयुक्त विवेक जोशी पटना में, 5 दिन बिहार में रहेंगे; विधानसभा की तैयारियां हो गईं तेज, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsElection Commissioner Vivek Joshi lands in Patna as Bihar Assembly election preparations picks speed

चुनाव आयुक्त विवेक जोशी पटना में, 5 दिन बिहार में रहेंगे; विधानसभा की तैयारियां हो गईं तेज

केंद्रीय चुनाव आयुक्त डॉक्टर विवेक जोशी पांच दिन के दौरे पर गुरुवार की शाम पटना पहुंच रहे हैं। जोशी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर 19 मई तक अलग-अलग बैठकें करेंगे। इस दौरान वो चंपारण भी जा सकते हैं।

Ritesh Verma लाइव हिन्दुस्तान, पटनाThu, 15 May 2025 07:30 PM
share Share
Follow Us on
चुनाव आयुक्त विवेक जोशी पटना में, 5 दिन बिहार में रहेंगे; विधानसभा की तैयारियां हो गईं तेज

बिहार में तेज हो रही राजनीतिक मोर्चेबंदी के बीच चुनाव आयोग भी विधानसभा चुनाव की तैयारी में कमर कसकर उतर चुका है। केंद्रीय चुनाव आयुक्त डॉक्टर विवेक जोशी पांच दिन के दौरे पर गुरुवार की शाम पटना पहुंच रहे हैं। पांच दिन के बिहार प्रवास के दौरान विवेक जोशी चुनाव को लेकर अब तक हुई तैयारियों की समीक्षा करेंगे और आगे क्या करना है, कैसे करना है और कब तक कर लेना है, इसके बारे में संबंधित अफसरों को दिशा-निर्देश देंगे। 2020 में 25 सितंबर को निर्वाचन आयोग ने चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा की थी। तब 1 अक्टूबर से नामांकन शुरू हो गया था। उस लिहाज से देखें तो चार से साढ़े चार महीने का समय बचा है।

चुनाव आयुक्त विवेक जोशी 19 मई तक बिहार में रहेंगे। बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार वे शुक्रवार को बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। बिहार दौरे के दौरान वो पश्चिमी चंपारण भी जाएंगे। मंगलवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) ने राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ बैठक की थी। बैठक में राजनीतिक पार्टियों द्वारा अभी तक बूथ एजेंट की नियुक्ति का काम पूरा नहीं करने पर सीईओ ने चिंता जताई थी और सभी दलों से यथाशीघ्र बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति करने कहा था ताकि उनका प्रशिक्षण करवाया जा सके।

चुनाव आयोग ने 20 साल पुरानी समस्या का निकाला हल, डुप्लीकेट वोटर कार्ड नंबर पर बड़ा फैसला

सितंबर में चुनाव कार्यक्रमों के ऐलान की संभावना और उसके साथ ही चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले राज्य में राष्ट्रीय नेताओं का दौरा तेज हो चुका है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी गुरुवार को बिहार आए और दरभंगा गए थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मई को आ रहे हैं। राज्य के दोनों बड़े गठबंधन एनडीए और महागठबंधन के घटक दलों के नेताओं के बीच सीट बंटवारे को लेकर बात अनौपचारिक तौर पर चल रही है। इस समय छोटे-छोटे दल भी सीटों के बड़े-बड़े दावे कर रहे हैं जिससे बड़े दलों पर दबाव बनाकर लड़ने के लिए ज्यादा से ज्यादा सीट ली जा सके।