Fatal Collision Trailer and Dumper Crash Causes Fire One Dead in Chinhat ट्रेलर और डंपर में भिड़ंत के बाद लगी आग, चालक जिंदा जला, क्लीनर झुलसा, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsFatal Collision Trailer and Dumper Crash Causes Fire One Dead in Chinhat

ट्रेलर और डंपर में भिड़ंत के बाद लगी आग, चालक जिंदा जला, क्लीनर झुलसा

Lucknow News - चिनहट में सेमरा मोड़ के पास एक तेज रफ्तार ट्रेलर और डंपर की टक्कर से आग लग गई। इस हादसे में ट्रेलर चालक राजेंद्र की जलकर मौत हो गई और क्लीनर अंकित गंभीर रूप से झुलस गया। घटना के बाद अयोध्या रोड पर 10...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 16 May 2025 01:12 AM
share Share
Follow Us on
ट्रेलर और डंपर में भिड़ंत के बाद लगी आग, चालक जिंदा जला, क्लीनर झुलसा

अयोध्या रोड पर चिनहट में सेमरा मोड़ के पास गुरुवार तड़के करीब पांच बजे तेज रफ्तार ट्रेलर और डंपर में भिड़ंत के बाद भीषण आग लग गई। हादसे में डंपर पलट गया। ट्रेलर चालक 45 वर्षीय राजेंद्र की जिंदा जलकर मौत हो गई जबकि क्लीनर अंकित गंभीर रूप से झुलस गया। उसे लोहिया में भर्ती कराया गया है। दोनों गोंडा जनपद के रहने वाले हैं। हादसे से अयोध्या रोड पर करीब 10 किमी तक लंबा जाम लग गया। गोंडा के वजीरगंज मादवपुर में रहने वाले राजेंद्र गुरुवार को हेल्पर अंकित के साथ ट्रेलर में मौरंग लादकर अयोध्या जा रहे थे। इस बीच चिनहट में सेमरा मोड़ के पास तेज रफ्तार डंपर से ट्रेलर की भिड़ंत हो गई।

भिड़ंत इतनी तेज थी की शार्ट सर्किट के बाद फ्यूल लीकेज हुआ और दोनों वाहनों में आग लग गई। देखते देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। ट्रेलर चालक राजेंद्र और पीछे केबिन में सो रहा हेल्पर अंकित उसी में फंस गया। गोमतीनगर फायर स्टेशन से सुशील यादव और इंदिरानगर फायर स्टेशन से एफएसओ पहुंचे। दमकल कर्मियों ने किसी तरह अंकित को तो निकाल लिया। करीब चार घंटे की मशक्त के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। इस बीच ट्रेलर में फंसा राजेंद्र जलकर राख हो चुका था। दमकल कर्मियों ने उसे निकाला। वहीं, आग से झुलसे हेल्पर अंकित को इलाज के लिए लोहिया में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान होश आने पर अंकित से जानकारी लेकर पुलिस ने उनके और राजेंद्र के परिवारीजन को सूचना दी। हादसे के दौरान जाम लग गया। पुलिस कर्मियों की मदद से गाड़ियां निकलवाकर यातायात सामान्य कराया गया। इंस्पेक्टर चिनहट दिनेश चंद्र मिश्रा ने बताया अंकित अथवा राजेंद्र के परिवारीजन जो भी तहरीर देंगे उसके आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। अंकित गोंडा जनपद के धानेपुर सिंहपुर के रहने वाले हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।