साल भर से खराब चापाकल को लेकर ग्रामीणों ने विभाग के खिलाफ की नारेबाजी
फुल्लीडुमर (बांका), न्यूज़ प्रतिनिधि।फुल्लीडुमर (बांका), न्यूज़ प्रतिनिधि। लगातार बढ़ती गर्मी से जहां लोग परेशान हैं, वहीं चिलचिलाती धूप में दोपहर के

फुल्लीडुमर (बांका), न्यूज़ प्रतिनिधि। लगातार बढ़ती गर्मी से जहां लोग परेशान हैं, वहीं चिलचिलाती धूप में दोपहर के समय घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। ऐसे में पेयजल समस्या के बीच फुल्लीडुमर बाजार से सटे माता थान दुर्गा मंदिर के पश्चिम पीएचईडी का साल भर से खराब पड़े चापाकल स्थानीय लोगों को मुंह चढ़ा रहा है। जिसके खिलाफ यहां के स्थानीय लोगों ने गुरुवार की दोपहर विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। ग्रामीण फंटूश राय, विभीषण सा, वीरू यादव, प्रकाश यादव, अशोक यादव, मनीष तूड़ी, बजरंगी तूड़ी आदि ने बताया कि चापाकल मरम्मत दल के सदस्यों को इसके लिए कई बार कहा गया।
परंतु आज तक इसे ठीक नहीं किया। जिससे यहां आने वाले लोगों एवं स्थानीय लोगों को चापाकल रहने के बाद भी पानी नहीं मिल रहा है। इस बाबत बीडीओ कृष्णा कुमार ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में खराब चपकालों की मरम्मती जारी है। इसे जल्द ही ठीक करा दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।