पार्किंग, रेस्टोरेंट, एटीएम, पिंक शौचालय; पटना में मल्टी मॉडल हब में सब सुविधा, नीतीश करेंगे उद्घाटन
पटना जंक्शन आने वाली सभी सिटी बसों का ठहराव अब मल्टी मॉडल हब में होगा। साथ ही मल्टी मॉडल हब से विभिन्न क्षेत्रों के लिए ऑटो भी यहीं से मिलेंगे। पिंक शौचालय की सुविधा दी गई है। खाने पीने के लिए रेस्टोरेंट, बैंक एटीएम और अन्य जरूरी चीजों के लिए दुकान भी होंगे।
पटना जंक्शन क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए मल्टी मॉडल हब और सबवे का उद्घाटन 17 मई को होगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का शाम 5 बजे के करीब मल्टीमॉडल हब में उद्घाटन कार्यक्रम प्रस्तावित है। पटना स्मार्ट सिटी की ओर से पटनावासियों के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त मल्टी मॉडल हब और सबवे का निर्माण कराया गया है। मल्टी मॉडल हब और सबवे के बनने से पटना जंक्शन क्षेत्र में ट्रैफिक जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी। तीन मंजिला मल्टीमॉडल हब में कार पार्किंग की सुविधा होगी।
पटना जंक्शन आने वाली सभी सिटी बसों का ठहराव अब मल्टी मॉडल हब में होगा। साथ ही मल्टी मॉडल हब से विभिन्न क्षेत्रों के लिए ऑटो भी यहीं से मिलेंगे। मल्टी मॉडल हब में महिलाओं के लिए पिंक शौचालय की सुविधा दी गई है। खाने पीने के लिए रेस्टोरेंट, बैंक एटीएम और अन्य जरूरी चीजों के लिए दुकान भी होंगे। गुरुवार को देर शाम जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह,नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर समेत सभी वरीय अधिकारियों ने मल्टी मॉडल हब और सबवे का दौरा किया। 17 मई को इसके उद्घाटन की तैयारी तेज कर दी गयी है।
आम लोगों के लिए 18 से होगा शुरू
मल्टीमॉडल हब और सबवे आम लोगों के लिए 18 मई से शुरू हो जाएगा। पटना जंक्शन से विभिन्न जगह जाने वाली सिटी बसें रविवार से मल्टी मॉडल हब से ही चलाने की योजना है। इसके लिए ट्रैफिक एसपी द्वारा योजना तैयार की गई है।
पटना जंक्शन से मल्टी मॉडल हब आने के लिए सबवे का उपयोग किया जा सकेगा। सबवे की लंबाई 440 मीटर है। सबवे में ट्रैवलेटर, एस्केलेटर, लिफ्ट की सुविधा है। बताते चलें कि पटना में ट्राफिक जाम बड़ी समस्या है। लोग घंटों तक जाम फंस कर हकलान होते रहते हैं। इस नई सुविधा की बहाली के बाद पटना शहर में लोगों को जाम की समस्या से कुछ हद तक राहत मिलेगी।