Jefferies favorite top 3 defense stocks know the target prices of hal data patterns BEL जेफरीज के टॉप 3 डिफेंस स्टॉक्स, जानें HAL, डाटा पैटर्न्स, बीईएल के टार्गेट प्राइस, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Jefferies favorite top 3 defense stocks know the target prices of hal data patterns BEL

जेफरीज के टॉप 3 डिफेंस स्टॉक्स, जानें HAL, डाटा पैटर्न्स, बीईएल के टार्गेट प्राइस

डिफेंस सेक्टर में सरकारी पुश और ग्लोबल टेंशन के चलते ये शेयर अगले कुछ सालों में और चमक सकते हैं। जेफरीज की रिपोर्ट इन्हीं उम्मीदों को हवा दे रही है। फिलहाल, HAL, Data Patterns और BEL पर नजर बनाए रखने का वक्त है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानFri, 16 May 2025 01:18 PM
share Share
Follow Us on
जेफरीज के टॉप 3 डिफेंस स्टॉक्स, जानें HAL, डाटा पैटर्न्स, बीईएल के टार्गेट प्राइस

Top 3 defense stocks: भारत-पाकिस्तान सीजफायर और ऑपरेशन सिंदूर के बाद से डिफेंस सेक्टर के शेयरों में जमकर उछाल है। निफ्टी डिफेंस इंडेक्स अप्रैल 22 के बाद से 16% चढ़ चुका है। इसी बीच, ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (HAL), डाटा पैटर्न्स और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL) को अपनी टॉप पिक्स बताया है। फर्म ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स का टार्गेट प्राइस ₹4,715, डाटा पैटर्न्स का ₹2,690 और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स का ₹325 रखा है।

क्यों हैं ये शेयर खास?

HAL: डिफेंस सेक्टर में सबसे बड़ी मार्केट कैप वाली कंपनी, ऑर्डर बुक मजबूत।

Data Patterns: हाई-टेक डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स में अव्वल।

BEL: सरकारी ऑर्डर्स और टेक्नोलॉजी में एक्सपर्ट।

स्वदेशीकरण का जोर, सेक्टर को फायदा

जेफरीज के मुताबिक, साल 2014 के बाद से डिफेंस सेक्टर में 'मेक इन इंडिया' को बढ़ावा मिला है, जिससे कंपनियों की कमाई में दोहरा अंकों (डबल-डिजिट) की ग्रोथ आई है। डिफेंस बजट भी दिसंबर 2024 में 37% बढ़ा, और मार्च 2025 तक इसे 25% और बढ़ाने का टार्गेट है। जेफरीज को उम्मीद है कि अगले कुछ सालों में इन कंपनियों के प्रॉफिट और शेयरधारकों को रिटर्न में जबरदस्त बढ़ोतरी होगी।

Q4 का दमदार प्रदर्शन

HAL: मार्जिन जेफरीज के अनुमान से बेहतर, रेवेन्यू कमजोरी को कवर किया।

गार्डन रीच शिपबिल्डर्स: प्रॉफिट और EBITDA स्ट्रीट एक्सपेक्टेशन से दोगुने।

पारस डिफेंस: रेवेन्यू और EBITDA में एक्सपर्ट्स का अनुमान पार।

कोचीन शिपयार्ड: हालांकि यहां नतीजे कमजोर रहे।

ये भी पढ़ें:रॉकेट बना डिफेंस कंपनी का यह शेयर, खरीदने की मची लूट, ₹141 पर आया भाव

दुनिया बढ़ा रही डिफेंस बजट

2024 में दुनियाभर के डिफेंस खर्च में 9.4% की बढ़ोतरी हुई, जो कोल्ड वॉर के बाद सबसे ज्यादा है। यूरोप और UK ने तो रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच ट्रंप के मिलिट्री एड रोकने के बाद अपने डिफेंस बजट बढ़ाने पर जोर दिया है।

(डिस्‍क्‍लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।