रेल कंपनी के शेयर बने रॉकेट, 115 करोड़ रुपये का मिला ऑर्डर, 2200% से ज्यादा चढ़ चुका है शेयर
नवरत्न कंपनी रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयर शुक्रवार को 10% से ज्यादा की तेजी के साथ 415 रुपये पर पहुंच गए हैं। रेल कंपनी को सेंट्रल रेलवे से 115 करोड़ रुपये का एक ऑर्डर मिला है।

नवरत्न कंपनी रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयर रॉकेट बन गए हैं। रेल कंपनी के शेयर शुक्रवार को 10 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 415 रुपये पर पहुंच गए हैं। रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयरों में यह तेजी सेंट्रल रेलवे की तरफ से एक ऑर्डर मिलने के बाद आई है। कंपनी को सेंट्रल रेलवे से एक लेटर ऑफ अवार्ड (LoA) मिला है, जो कि नागपुर डिवीजन में इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन सिस्टम अपग्रेड करने के लिए है। रेल विकास निगम लिमिटेड को मिले इस ऑर्डर की वैल्यू 115.79 करोड़ रुपये है।
24 महीने में पूरा करना है यह ऑर्डर
नवरत्न कंपनी रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) को सेंट्रल रेलवे की तरफ से मिले ऑर्डर को 24 महीने में पूरा करना है। इस ऑर्डर के तहत रेल विकास निगम लिमिटेड को नागपुर डिवीजन के इटारसी-अमला सेक्शन में मौजूदा 1X25 KV इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन सिस्टम को 2X25 KV में अपग्रेड करना है, ताकि यह 3000 MT लोडिंग टारगेट को पूरा कर सके। रेल कंपनी की 21 मई 2025 को बोर्ड बैठक भी होने जा रही है, जिसमें कंपनी वित्तीय नतीजे पेश करेगी। साथ ही, कंपनी फाइनल डिविडेंड भी रिकमंड करेगी।
2200% से ज्यादा उछल गए हैं रेल विकास निगम के शेयर
रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के शेयर पिछले पांच साल में 2235 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। रेल कंपनी के शेयर 15 मई 2020 को 17.60 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 16 मई 2025 को 415 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले 4 साल में रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयरों में 1200 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। पिछले 2 साल में रेल कंपनी के शेयर 240 पर्सेंट से ज्यादा उछल गए हैं। वहीं, पिछले एक साल में रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयरों में 48 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 647 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 275.90 रुपये है।