Balmer Lawrie share tanked over 5 Percent company does not recommended bonus issue stock split or share buyback तोहफों की आस लगाए थे निवेशक, कंपनी के फैसले ने किया मायूस, लुढ़क गए शेयर, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Balmer Lawrie share tanked over 5 Percent company does not recommended bonus issue stock split or share buyback

तोहफों की आस लगाए थे निवेशक, कंपनी के फैसले ने किया मायूस, लुढ़क गए शेयर

मिनीरत्न कंपनी बामर लॉरी ने 28 अप्रैल को अनाउंस किया था कि वह तिमाही नतीजों के साथ बोनस शेयर, स्टॉक स्प्लिट या शेयर बायबैक पर विचार कर सकती है। हालांकि, कंपनी ने इन तीनों में से कोई तोहफा निवेशकों को नहीं दिया है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 16 May 2025 10:31 AM
share Share
Follow Us on
तोहफों की आस लगाए थे निवेशक, कंपनी के फैसले ने किया मायूस, लुढ़क गए शेयर

मिनीरत्न कंपनी बामर लॉरी एंड कंपनी लिमिटेड के शेयर शुक्रवार को धड़ाम हो गए हैं। कंपनी के शेयर शुक्रवार को 5 पर्सेंट से अधिक की गिरावट के साथ 213 रुपये पर जा पहुंचे हैं। बामर लॉरी एंड कंपनी लिमिटेड ने गुरुवार को मार्केट बंद होने के बाद अपने तिमाही नतीजों की घोषणा की। 1 लाख से ज्यादा छोटे शेयरधारक कंपनी से बड़े तोहफों की आस लगाए बैठे थे। हालांकि, कंपनी के बोर्ड ने ना तो बोनस शेयर, ना शेयरों के बंटवारे और ना ही शेयर बायबैक का ऐलान किया। मिनीरत्न कंपनी ने 28 अप्रैल को अनाउंस किया था कि वह अपने तिमाही नतीजों के साथ बोनस शेयर, स्टॉक स्प्लिट या शेयर बायबैक पर विचार कर सकती है।

हर शेयर पर 8.50 रुपये के डिविडेंड का ऐलान
बामर लॉरी एंड कंपनी लिमिटेड के बोर्ड ने शेयरधारकों को हर शेयर पर 8.5 रुपये का डिविडेंड देना मंजूर किया है। मिनीरत्न कंपनी अपने शेयरधारकों को तीन बार बोनस शेयर बांट चुकी है। कंपनी ने मई 2013 में शेयरहोल्डर्स को 3:4 के रेशियो में बोनस शेयर दिए। यानी, कंपनी ने हर 4 शेयर पर 3 बोनस शेयर बांटे। कंपनी ने दिसंबर 2016 में 3:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिए। वहीं, कंपनी ने दिसंबर 2019 में 1:2 के रेशियो में बोनस शेयर का तोहफा दिया। कंपनी ने हर 2 शेयर पर 1 बोनस शेयर बांटा।

ये भी पढ़ें:ईजमॉयट्रिप के फाउंडर का दावा, चीन से है मेकमॉयट्रिप का नाता, MMT का आया जवाब

रिटेल इनवेस्टर्स की कंपनी में 20% हिस्सेदारी
रिटेल इनवेस्टर्स या 2 लाख रुपये तक की अर्थोराइज्ड शेयर कैपिटल वाले निवेशकों की कंपनी में 20 पर्सेंट हिस्सेदारी है। न्यू इंडिया एश्योरेंस की बामर लॉरी एंड कंपनी लिमिटेड में 1.1 पर्सेंट हिस्सेदारी है। पिछले पांच साल में बामर लॉरी एंड कंपनी लिमिटेड के शेयरों में 113 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। मिनीरत्न कंपनी के शेयर 15 मई 2020 को 100.60 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 16 मई 2025 को 213 रुपये पर जा पहुंचे हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 320.25 रुपये है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 146.70 रुपये है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।