11 कंपनियां आज ट्रेड कर रही हैं Ex-Dividend, लिस्ट में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया भी
Dividend Stock: शेयर बाजार में आज 11 कंपनियां एक्स-डिविडेंड ट्रेड कर रही हैं। इन 11 कंपनियों की लिस्ट में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया भी एक है। सरकारी बैंक की तरफ से 15.9 रुपये का डिविडेंड दिया जाएगा। आइए डीटेल्स में जानते हैं इन कंपनियों के विषय में -

Dividend Stock: शेयर बाजार में आज 11 कंपनियां एक्स-डिविडेंड ट्रेड कर रही हैं। इन 11 कंपनियों की लिस्ट में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया भी एक है। सरकारी बैंक की तरफ से 15.9 रुपये का डिविडेंड दिया जाएगा। आइए डीटेल्स में जानते हैं इन कंपनियों के विषय में -
कौन सी कंपनी देर रही है कितना डिविडेंड?
Authum Investment & Infrastructure Ltd की तरफ से एक शेयर पर 0.5 रुपये का डिविडेंड दिया जाएगा। Advanced Enzyme Technologies Ltd की तरफ से योग्य निवेशकों को 4 रुपये का डिविडेंड दिया जाएगा।
एप्टेक लिमिटेड की तरफ से निवेशकों को हर शेयर पर 4.5, Alicon Castalloy Ltd और एप्टस वैल्यू हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड की तरफ से हर शेयर पर 4.5 रुपये का डिविडेंड बांटा जाएगा।
ये 3 कंपनियां दे रही हैं 2-2 रुपये का डिविडेंड
फैबटेक टेक्नोलॉजीज़ क्लनीरुम्स लिमिटेड, केवल किरन क्लोथिंग और नेक्सस सिलेक्ट की तरफ से योग्य निवेशकों को हर शेयर पर 2 रुपये का डिविडेंड मिलेगा। नर्मदा मैकप्लास्ट भी आज एक्स-डिविडेंड ट्रेड कर रही है। इस कंपनी ने एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा है कि एक शेयर 10 पैसे का डिविडेंड मिलेगा।
इंडिया एनर्जी एक्सचेंज लिमिटेड की तरफ से हर एक शेयर पर 1.5 रुपये का फायदा होगा।
SBI दे रहा है 15.9 रुपये का डिविडेंड
सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से एक शेयर पर 15.9 रुपये का डिविडेंड मिलेगा। कंपनी ने आज यानी 16 मई की तारीख को रिकॉर्ड डेट घोषित किया है। ऐसे में आज एसबीआई के शेयरों पर नजर बनाए रखने की जरूर है।
इन 2 कंपनियों के शेयरों का हो रहा है बंटवारा
मुर्गेश ट्रेडिंग लिमिटेड और विराट लिजिंग लिमिटेड के शेयरों का बंटवारा भी आज यानी शुक्रवार को हो रहा है। कंपनी ने आज के दिन को रिकॉर्ड डेट पहले से घोषित किया है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)