UP Bareilly JCO Posted on border Wife Threatened blackmailed for money बॉर्डर पर तैनात जेसीओ की पत्नी को मिली बेटी उठा ले जाने की धमकी, बदमाशों ने ब्लैकमेल कर वसूली रकम, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsUP Bareilly JCO Posted on border Wife Threatened blackmailed for money

बॉर्डर पर तैनात जेसीओ की पत्नी को मिली बेटी उठा ले जाने की धमकी, बदमाशों ने ब्लैकमेल कर वसूली रकम

भारत-पाक बॉर्डर पर तैनात सेना के जूनियर कमीशंड ऑफिसर (जेसीओ) की पत्नी दो व्यक्ति परेशान कर रहे हैं। उनकी तस्वीरें वायरल कर एक लाख रुपये की वसूली कर ली और अब बेटी को उठा ले जाने की धमकी देकर दो लाख रुपये की मांग कर रहे हैं।

Srishti Kunj वरिष्ठ संवाददाता, बरेलीFri, 16 May 2025 09:11 AM
share Share
Follow Us on
बॉर्डर पर तैनात जेसीओ की पत्नी को मिली बेटी उठा ले जाने की धमकी, बदमाशों ने ब्लैकमेल कर वसूली रकम

भारत-पाक बॉर्डर पर तैनात सेना के जूनियर कमीशंड ऑफिसर (जेसीओ) की पत्नी दो व्यक्ति परेशान कर रहे हैं। उनकी तस्वीरें वायरल कर एक लाख रुपये की वसूली कर ली और अब बेटी को उठा ले जाने की धमकी देकर दो लाख रुपये की मांग कर रहे हैं। इस मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना बारादरी में रिपोर्ट दर्ज की गई है। बारादरी में पीलीभीत बाईपास स्थित कॉलोनी में रहने वाली महिला का कहना है कि उनके पति सेना में जेसीओ हैं और इन दिनों भारत-पाकिस्तान सीमा पर राजस्थान के जैसलमेर में तैनात हैं। यहां वह बच्चों के साथ रहती हैं।

जेसीओ की पत्नी का आरोप है कि इज्जतनगर में बैरियर दो के पास असलम कॉलोनी निवासी सद्दाम हुसैन और बारादरी के सूफी टोला निवासी खतीम अली आए दिन उन्हें गालियां देते हैं और बेटी को उठाकर ले जाने की धमकी देते रहते हैं। सोशल मीडिया पर उनकी अपमानजनक फोटो पोस्ट कर आरोपी अभद्र टिप्पणियां कर लज्जा भंग करते हैं। इसी तरह उन्हें ब्लैकमेल कर आरोपी 50-50 हजार रुपये की अवैध वसूली कर चुके हैं और अब एक लाख रुपये की मांग कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:बुलंदशहर में भीषण हादसा, 3 की मौत, 30 से ज्यादा घायल, पंजाब से लौट रहे थे मजदूर

रास्ते में घेरकर धमकाने का भी आरोप

जेसीओ की पत्नी का कहना है कि रकम देने से इनकार करने पर आरोपी घर से निकलने पर उन्हें रास्ते में घेरकर धमकाते हैं। तीन मई को सुबह करीब साढ़े नौ बजे आरोपियों ने उन्हें शील चौराहे के पास घेरकर गालीगलौज किया और जान से मारने की धमकी देकर दो लाख की मांग की। रकम न देने पर उन्हें बदनाम करने की धमकी दी। उन्होंने यूपी 112 पर कॉल किया तो आरोपी भाग निकले।

अब दोनों व्हाट्सएप कॉल करके उन्हें धमका रहे हैं और दो लाख रुपये देने का दबाव बना रहे हैं। एसएसपी अनुराग आर्य से शिकायत कर दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। सीओ तृतीय, पंकज श्रीवास्तव ने कहा कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर थाना बारादरी में दो आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपियों की तलाश कराई जा रही है। जल्दी ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।