Bhumi Pednekar When Reply To Trolls Commenting On Her Big Lips In Old Video Says People Pay Lakhs For It जब बड़े होंठ की वजह से भूमि पेडनेकर को किया गया था ट्रोल, एक्ट्रेस ने कहा था- लोग लाखों खर्च करते हैं, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडBhumi Pednekar When Reply To Trolls Commenting On Her Big Lips In Old Video Says People Pay Lakhs For It

जब बड़े होंठ की वजह से भूमि पेडनेकर को किया गया था ट्रोल, एक्ट्रेस ने कहा था- लोग लाखों खर्च करते हैं

भूमि पेडनेकर को कई बार उनके लुक्स को लेकर ट्रोल किया गया है खासकर उनके लिप्स की वजह से। इसी बीच एक्ट्रेस का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने ट्रोल्स को जवाब दिया था।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानFri, 16 May 2025 09:06 AM
share Share
Follow Us on
जब बड़े होंठ की वजह से भूमि पेडनेकर को किया गया था ट्रोल, एक्ट्रेस ने कहा था- लोग लाखों खर्च करते हैं

भूमि पेडनेकर हाल ही में शो द रॉयल्स में नजर आई हैं। इस सीरीज को देखने के बद भूमि के लिप्स को लेकर लोग काफी कमेंट कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग कमेंट कर रहे हैं कि भूमि के लिप्स काफी बड़े लग रहे हैं और लोग कमेंट कर रहे हैं कि एक्ट्रेस ने लिप सर्जरी करवाई है। वैसे भूमि ने इस पर तो रिएक्ट नहीं किया, लेकिन उनका एक वीडियो रेड्डिट पर वायरल हो रहा है जिसमें एक्ट्रेस ने करियर के शुरुआत में उनके लिप्स को लेकर कमेंट करने पर जवाब दिया था।

लिप सर्जरी पर क्या बोली थीं

भूमि ने बताया कि एक बार किसी ने कहा कि इसके लिप्स देखो कितने बड़े हैं। भूमि ने कहा था कि लोग पता नहीं इस पर अब क्यों कमेंट करते हैं जबकि लोग अब लाखों खर्च करते हैं फुलर लिप्स के लिए।

भूमि ने कहा था कि जब आपको ऐसी चीजों का सामना करना पड़ता है तब सबसे जरूरी है कि आप इसे नजरअंदाज करो। आप सिर्फ खुद पर फोकस रखो।

लोगों के कमेंट्स

वहीं लोग कमेंट्स कर रहे हैं भूमि की फोटोज शेयर करके कि देखो भूमि के लिप्स में कितना डिफ्रेंस लग रहा है। एक ने लिखा कि भूमि पहले ज्यादा खूबसूरत लगती थीं।

फिलहाल भूमि के शो द रॉयल्स की बात करें तो इसे मिक्स रिस्पॉन्स मिल रहा है क्रिटिक्स और दर्शकों से। इस सीरीज में भूमि के साथ ईशान खट्टर, विहान सामट, जीनत अमान, नोरा फतेही, साक्षी तंवर भी हैं। इसमें दिखाया गया है कि मोरपुर का राजपरिवार, जो कभी रॉयल थे, वे अब कर्ज के बोझ में हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।