Shoaib Ibrahim Reveals About Wife Dipika Kakar liver tumor hai She Will Undergo Surgery दीपिका कक्कड़ के लिवर में बड़ा ट्यूमर, सर्जरी से पहले पति शोएब इब्राहिम बोले- प्लीज दुआ करें, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीShoaib Ibrahim Reveals About Wife Dipika Kakar liver tumor hai She Will Undergo Surgery

दीपिका कक्कड़ के लिवर में बड़ा ट्यूमर, सर्जरी से पहले पति शोएब इब्राहिम बोले- प्लीज दुआ करें

दीपिका कक्कड़ के फैंस के लिए बुरी खबर सामने आई है। एक्ट्रेस के लिवर में ट्यूमर है जिससे पूरा परिवार काफी परेशान है। दीपिका के पति शोएब ने बताया कि जल्द एक्ट्रेस की सर्जरी होगी।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानFri, 16 May 2025 06:38 AM
share Share
Follow Us on
दीपिका कक्कड़ के लिवर में बड़ा ट्यूमर, सर्जरी से पहले पति शोएब इब्राहिम बोले- प्लीज दुआ करें

दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम अपनी लाइफ का हर अपडेट फैंस के साथ व्लॉग्स के जरिए शेयर करते रहते हैं। अब शोएब ने अपने नए व्लॉग के जरिए बताया कि दीपिका की तबीयत खराब है। उनके लिवर के लेफ्ट लोब में ट्यूमर है और वो भी काफी बड़ा है। इस दौरान शोएब का चेहरा काफी उतरा हुआ दिख रहा था। उन्होंने कहा कि दीपिका की सर्जरी होगी।

शोएब कहते हैं, 'दीपिका ठीक नहीं है थोड़ा सा उसको पेट में दिक्कत है जो काफी सीरियस है। मैं दरअसल, चंडीगढ़ में था और दीपिका मुंबई में ही थीं और उनके पेट में दर्द हुआ। दीपिका को लगा कि नॉर्मल दर्द होगा एसिडिटी का, लेकिन बाद में दर्द बहुत बढ़ गया और फिर डॉक्टर के पास गए। उन्होंने कुछ ब्ल्ड टेस्ट करवाए थे। ब्ल्ड टेस्ट में आया कि दीपिका के पेट में इन्फेक्शन है।'

बड़ा ट्यूमर है

शोएब ने आगे कहा, 'हमारे डॉक्टर ने हमें बुलाया और कहा कि हमें सीटी स्कैन करना होगा और रिपोर्ट में आया कि दीपिका को ट्यूमर है लिवर के लेफ्ट लोब में। वो काफी बड़ा है टेनिस बॉल जितना। ये हम सबके लिए काफी शॉकिंग है।'

शोएब ने कहा कि रिपोर्ट आने के बाद हम सब बस इसी बात को लेकर डर रहे थे कि कहीं ये कैंसर तो नहीं बनेगा। हालांकि अब तक रिपोर्ट्स में ऐसा कुछ नहीं आया है जिससे थोड़ा सुकून है। हालांकि अभी और टेस्ट होने बाकी हैं।

बेटे को लेकर परेशान दोनों

शोएब ने बताया कि इस वक्त दीपिका और उन्हें जिसकी ज्यादा टेंशन है वो है उनके बेटे की। उनका बेटा अब भी दीपिका से ही ब्रेस्टफीड करता है और अभी तक उसने बाहर का दूध नहीं पिया है। बेटे को दूध पीकर सोने की आदत है या फिर दिन में थोड़ा-थोड़ा वह ब्रेस्टफीड लेता है। अब आगे दीपिका को जब एडमिट होगा तो बेटे को कैसे हैंडल करेंगे यही सोचकर दीपिका भी परेशान थीं।

ये भी पढ़ें:दीपिका कक्कड़ के ब्रांड के बंद होने की खबर पर पति शोएब ने तोड़ी चुप्पी

दीपिका के लिए दुआ करें

आखिर में शोएब ने सबसे दीपिका को लेकर दुआ करने को कहा। वह बोले की चाहे हम आपको पसंद ना हो, लेकिन प्लीज दुआ करें दीपिका के लिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।