एमपी के मंत्री का बयान देश का अपमान : रंजन कुमार
भारतीय सेना की अफसर कर्नल सोफिया कुरैशी पर मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह के आपत्तिजनक बयान के खिलाफ प्रदेश युवा राजद ने विरोध प्रदर्शन किया। शुक्रवार को राजधानी रांची में पुतला दहन कर मंत्री के बयान...

रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। भारतीय सेना के अफसर कर्नल सोफिया कुरैशी पर मध्य प्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह द्वारा दिए कथित आपत्तिजनक बयान पर प्रदेश युवा राजद ने नाराजगी जतायी है। इसे लेकर पार्टी ने शुक्रवार को राजधानी के शहीद अल्बर्ट एक्का चौक पर विजय शाह का पुतला दहन किया। मौके पर उपस्थित युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष रंजन कुमार यादव ने कहा है कि एमपी के मंत्री का बयान भारतीय सेना के साथ-साथ पूरे देश की माताओं, बहनों और बेटियों का अपमान है। मंत्री के बयान के बाद भी उनसे इस्तीफा नहीं मांगना तथा कोई एफआईआर नहीं होने से भाजपा के चरित्र और मानसिकता उजागर हुए हैं।
देश की बेटी और भारतीय सेना का अपमान करने वाली भाजपा को देश की जनता कभी माफ नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि आरएसएस और भाजपा को न तो आजादी के पहले और न ही बाद में देश से कोई प्रेम है। जाति-धर्म के नाम पर उन्माद फैलाकर वे केवल अपनी रोटी सेंकना जानते हैं। पुतला दहन कार्यक्रम में अनीता यादव, पूर्व डीआईजी संजय रंजन, क्षितिज मिश्रा, धर्मेंद्र सिंह, रवि जायसवाल, अजय यादव, उज्ज्वल सिंह, रविंद्र सिंह, शौकत अंसारी, अभिराज राय, विक्की यादव, संतोष राम, साहिल अंसारी समेत सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।