MP Amit Dungdung Inspects Development Schemes in Block Promises Solutions to Villagers Issues सांसद प्रतिनिधि ने किया क्षेत्र का भ्रमण, सुनी ग्रामीणों की समस्या, Simdega Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSimdega NewsMP Amit Dungdung Inspects Development Schemes in Block Promises Solutions to Villagers Issues

सांसद प्रतिनिधि ने किया क्षेत्र का भ्रमण, सुनी ग्रामीणों की समस्या

सांसद प्रतिनिधि अमित डुंगडुंग ने प्रखंड का भ्रमण कर विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने जरुरतमंदों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने का आश्वासन दिया। बैठक में ग्रामीणों ने बिजली और पानी की समस्याओं के...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाSat, 17 May 2025 02:11 AM
share Share
Follow Us on
सांसद प्रतिनिधि ने किया क्षेत्र का भ्रमण, सुनी ग्रामीणों की समस्या

बोलबा, प्रतिनिधि। सांसद प्रतिनिधि अमित डुंगडुंग ने शुक्रवार को प्रखंड का भ्रमण कर प्रखंड में संचालित विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया। मौके पर सांसद प्रतिनिधि ने सभी योजना और कार्यक्रमो का लाभ जरुरतमंद तक पहुंचाने की बात कही। भ्रमण के क्रम में सांसद प्रतिनिधि ने मालसाड़ा पंचायत के कच्छुपानी गांव में ग्रामीणों के साथ बैठक भी की। बैठक में ग्रामीणों ने अच्छी खेती के लिए लिफ्ट एरिगेसन की सुविधा के अलावे बिजली, पानी की समस्या से भी अवगत कराया। ग्रामीणों की समस्या सुनने के बाद सांसद प्रतिनिधि ने सभी समस्याओं के समाधान करवाने का आश्वासन दिया। मौके पर सांसद प्रतिनिधि ने कहा कि कांग्रेस पार्टी लगातार आम लोगों की सुविधाओं के लिए लड़ाई लड़ रही है।

सांसद कालीचरण मुंडा के द्वारा क्षेत्र के आदिवासी मुलवासी सहित सभी लोगों के हक और अधिकार के लिए दिल्ली में आवाज उठाई जा रही है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी भी लगातार केंद्र सरकार के दमनकारी नीति के खिलाफ आंदोलन कर रहे है और जिसका परिणाम है कि केंद्र सरकार भी कांग्रेस पार्टी के मांगों को मान रही है। उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षो में क्षेत्र की सभी समस्याओं का समाधान होगा। मौके पर वारिस रज़ा, मोनू बड़ाईक, रश्मि टेटे, बासिल डुंगडुंग, प्रफुल सोरेंग, तिनतुस कीड़ो, इगनासियुस कुल्लू, प्रदीप कुल्लू, मेरी ग्रेस सोरेंग, जोसपा सोरेंग, मरशेला कुल्लू, फूलजेंसिया सोरेंग, मरियम कीड़ो, अलमा टेटे, सरोज कुल्लू, लीलावती कुल्लू आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।