2 trains from bihar to jharkhand cancelled for 12 days told railway 12 दिन बंद रहेंगी बिहार-झारखंड रूट की 2 ट्रेनें, रेलवे ने बताई वजह, Jharkhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsझारखंड न्यूज़2 trains from bihar to jharkhand cancelled for 12 days told railway

12 दिन बंद रहेंगी बिहार-झारखंड रूट की 2 ट्रेनें, रेलवे ने बताई वजह

रेलवे ने बताया कि गम्हरिया और सीनी स्टेशन के बीच लाइन ब्लॉक के कारण पुरी–ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस और दुर्ग–आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस 12-12 दिन तक अप-डाउन में टाटानगर स्टेशन नहीं आएंगी। यात्रियों को परेशानी होगी।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तान, रांचीSat, 17 May 2025 07:53 AM
share Share
Follow Us on
12 दिन बंद रहेंगी बिहार-झारखंड रूट की 2 ट्रेनें, रेलवे ने बताई वजह

झारखंड और बिहार के बीच चलने वाली दो ट्रेनें 2 हफ्तों के लिए बंद रहेगी। इसकी जानकारी देते हुए रेलवे ने बताया कि गम्हरिया और सीनी स्टेशन के बीच लाइन ब्लॉक के कारण पुरी–ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस और दुर्ग–आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस 12-12 दिन तक अप-डाउन में टाटानगर स्टेशन नहीं आएंगी। इससे दो महीने पहले टिकट बुक करा चुके बिहार और छत्तीसगढ़ के यात्रियों को काफी परेशानी होगी। आइए जानते हैं रेलवे ने इन ट्रेनों के बारे में क्या-क्या जानकारी दी है।

रेलवे के अनुसार, साउथ बिहार एक्सप्रेस आरा से 20, 27 मई और 3, 10, 17, 24 जून तथा दुर्ग से 24, 31 मई और 7, 14, 21, 28 जून को टाटानगर नहीं आएगी। वहीं उत्कल एक्सप्रेस पुरी से 20, 27 मई और 3, 10, 17, 24 जून तथा ऋषिकेश से 22 मई और 1, 8, 15, 22, 29 जून को टाटानगर नहीं आएगी। ये ट्रेनें अब कटक से संबलपुर और झारसुगुड़ा होकर संचालित होंगी। इससे उस रूट के यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

हटिया, बदामपहाड़ और अहमदाबाद की ट्रेनें आज रद्द

जमशेदपुर। संतरागाछी में लाइन ब्लॉक से शनिवार को टाटानगर से गुजरने वाली कई ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है। इनमें हावड़ा-हटिया क्रिया योगा एक्स., जनशताब्दी एक्स., हावड़ा-अहमदाबाद एक्स., शालीमार-बदामपहाड़ एक्स. और कांताबाजी-हावड़ा इस्पात एक्स. शामिल हैं। प. बंगाल स्थित खड़गपुर से हावड़ा, शालीमार और संतरागाछी के बीच ढाई दर्जन से अधिक लोकल ट्रेनों को भी रद्द किया गया है।

चक्रधरपुर व मनोहरपुर में 12 दिन रद्द रहेगी इस्पात एक्स.

लाइन ब्लॉक के कारण हावड़ा–टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस और कांताबाजी–हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस भी चक्रधरपुर, मनोहरपुर सहित अन्य स्टेशनों पर 12 दिन रद्द रहेंगी। हावड़ा–टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस 21, 24, 28, 31 मई और 4, 7, 11, 14, 18, 21, 25, 28 जून को टाटानगर से आगे नहीं जाएगी। वहीं, कांताबाजी–हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस इन्हीं तिथियों को राउरकेला के बाद रद्द रहेगी।