Donald Trump news UAE Murban high quality oil gift of one drop of oil Saudi Arabia मजा नहीं आया; UAE द्वारा तोहफे में एक बूंद तेल देने का ट्रंप ने उड़ाया मजाक, वीडियो वायरल, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़Donald Trump news UAE Murban high quality oil gift of one drop of oil Saudi Arabia

मजा नहीं आया; UAE द्वारा तोहफे में एक बूंद तेल देने का ट्रंप ने उड़ाया मजाक, वीडियो वायरल

Donald Trump news: यूएई द्वारा सबसे उच्च गुणवत्ता के कच्चे तेल की एक बूंद तोहफे में मिलने का ट्रंप ने मजाक उड़ाया। ट्रंप ने कहा कि मैं बहुत ज्यादा रोमांचित नहीं हूं। लेकिन ठीक है एक भी बूंद न मिलने से बेहतर है कि एक बूंद मिली है।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानSat, 17 May 2025 08:00 AM
share Share
Follow Us on
मजा नहीं आया; UAE द्वारा तोहफे में एक बूंद तेल देने का ट्रंप ने उड़ाया मजाक, वीडियो वायरल

Donald Trump: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी सीधी बातों के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में ट्रंप ने यूएई सरकार की तरफ से मिल एक तोहफे को लेकर खुले आम अपनी निराशा जाहिर कर दी। दरअसल, यूएई की तरफ से ट्रंप को सबसे प्रीमियम कच्चे तेल की एक बूंद तोहफे में दी गई ती। इसका मजाक उड़ाते हुए ट्रंप ने कहा कि मैं इससे बहुत ज्यादा खुश नहीं हूं। हालांकि ट्रंप बाद में मुस्कुराते हुए कहते हैं कि कोई बूंद न मिलने से बेहतर है कि एक बूंद मिली।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में ट्रंप खुले आम बू्ंद को हाथ में लिए अपनी निराशा को व्यक्त करते हुए नजर आ रहे हैं। ट्रंप ने कहा, "यह धरती पर सबसे उच्च गुणवत्ता वाला तेल है, और मुझे इसकी केवल एक बूंद दी गई है। इस वजह से मैं बहुत ज्यादा रोमांचित नहीं हूं.. लेकिन ठीक है कोई बूंद न मिलने से बेहतर है कि एक बूंद मिला है।"

ट्रंप जिस वक्त यह बात कह रहे थे ठीक उसी वक्त यूएई के उद्योग मंत्री और एडनॉक के सीईओ डॉक्टर सुल्तान अहमद अल जाबेर ट्रंप की मजाकिया बातों को सुनकर हंस रहे थे। उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा, "चिंता मत करो, जहां से यह तेल आया है वहां पर बहुत कुछ है।"

क्या है मुरबन तेल?

मुरबन तेल को उच्च गुणवत्ता का तेल माना जाता है। यह यूएई का हल्का, मीठा कच्चा तेल है, जिसमें सल्फर की मात्रा कम होती है। इस वजह से इसको रिफाइन करना काफी सस्ता पड़ता है। इसका उपयोग जेल ईंधन, प्रीमियम गैसोलीन और उच्च क्वालिटी के डीजल के उत्पादन के लिए सही माना जाता है। यूएई प्रतिदिन करीब 1.6 बैरल तेल का निर्यात करता है, जबकि 2 मिलियन बैरल तक का उत्पादन कर सकता है।

आपको बता दें कि मध्य-पूर्व की यात्रा पर आए ट्रंप को काफी महंगे तोहफे मिले हैं। कतर के अमीर ने ट्रंप को 400 मिलियन डॉलर का बोइंग जेट दिया है। इस जेट को राष्ट्रपति थोड़े बदलावों के साथ अपने विमान के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं। ट्रंप द्वारा इतना महंगा तोहफा लेने पर अमेरिका की घरेलू राजनीति में काफी हलचल है। डेमोक्रेटिक पार्टी के नेताओं ने इसे तोहफा नहीं रिश्वत कहा लेकिन ट्रंप ने सभी को जवाब देते हुए कहा कि अगर कोई मुफ्त में विमान दे रहा है तो उसे अस्वीकार करना मूर्खता होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।