Nagpur woman mysteriously gone missing from Hunderban village son in hotel LoC के पास वाले गांव से लापता हुई महिला, होटल में छूटा बेटा; सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsNagpur woman mysteriously gone missing from Hunderban village son in hotel

LoC के पास वाले गांव से लापता हुई महिला, होटल में छूटा बेटा; सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप

कारगिल के हुंदरबन गांव से महिला के लापता होने की घटना ने जासूसी और सीमा पार गतिविधियों के संदेह को बढ़ाया है। दोनों देशों के बीच अविश्वास, सैन्य तैनाती और समय-समय पर गोलीबारी ने तनाव को और गहरा किया है।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानFri, 16 May 2025 07:59 PM
share Share
Follow Us on
LoC के पास वाले गांव से लापता हुई महिला, होटल में छूटा बेटा; सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप

नागपुर की महिला अपने 15 वर्षीय बेटे के साथ लद्दाख की यात्रा पर थी, वह कारगिल जिले के हुंदरबन गांव से रहस्यमय ढंग से लापता हो गई है। यह गांव नियंत्रण रेखा (LoC) के बहुत करीब है। भारत और पाकिस्तान के बीच चार दिन तक चले संघर्ष के बाद 10 मई को युद्धविराम हुआ। इस बीच, 14 मई को महिला के लापता होने की घटना हुई, जिससे मामला और संवेदनशील हो गया है। महिला 9 मई को अपने बेटे के साथ कारगिल पहुंची और एक होटल में ठहरी थी। पुलिस के अनुसार, उसने 14 मई को अपने बेटे को होटल में छोड़कर अकेले हुंदरबन गांव की ओर जाने का फैसला किया। जब वह रात तक वापस नहीं लौटी, तो होटल कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी।

ये भी पढ़ें:पाकिस्तान का जो भी समर्थन करेगा, उसका बहिष्कार होगा; तुर्की बायकॉट पर बोले शिंदे
ये भी पढ़ें:परंपरा टूटी, निगेटिव मैसेज गया; CJI की चिंता से जागे BCI अध्यक्ष, हो चुकी थी देर

कारगिल के एएसपी नितिन यादव ने बताया कि महिला और उसका बेटा पिछले कुछ दिनों से पंजाब और कारगिल के सीमावर्ती क्षेत्रों में घूम रहे थे। पुलिस ने महिला के बेटे से पूछताछ की, जिसने बताया कि वे सीमा के पास कई स्थानों का दौरा कर चुके थे। हालांकि, अभी तक महिला के ठिकाने के बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस ने लापता महिला का पता लगाने के लिए स्पेशल टीम का गठन कर दिया है और महिला के परिवार से संपर्क किया जा रहा है।

जासूस होने का संदेह

रिपोर्ट के मुताबिक, जांच हर एक संभावित एंगल से की जा रही है। इसमें जासूसी का संदेह भी शामिल है, क्योंकि हुंदरबन गांव पाकिस्तान सीमा के करीब है। कुछ अधिकारियों का मानना है कि महिला जासूस हो सकती है। वह सीमा पार कर गई हो या उसके साथ कोई दुर्घटना हुई हो। हालांकि, ये केवल अनुमान हैं और कोई पुख्ता सबूत नहीं मिला है। 2 दिन बीत जाने के बाद भी कोई ठोस सुराग नहीं मिला है। कारगिल की संवेदनशील सीमा और हाल के संघर्ष के कारण स्थिति गंभीर बनी हुई है। पुलिस और खुफिया एजेंसियां मामले की गहन जांच कर रही हैं।