चरस मामले की उच्चस्तरीय जांच शुरू
मोतिहारी में सुगौली रेल पुलिस द्वारा जब्त किए गए कथित चरस मामले की जांच के लिए एक उच्चस्तरीय टीम पहुंची। टीम में रेल एसपी, आरपीएफ कमांडेंट और एडीएम शामिल हैं। जांच के दौरान, टीम ने पुलिसकर्मियों से...

मोतिहारी, मोतिहारी प्रतिनिधि। सुगौली रेल पुलिस द्वारा जब्त कथित चरस मामले की जांच को उच्चस्तरीय टीम शुक्रवार को मोतिहारी पहुंची। टीम में समस्तीपुर के आरपीएफ कमांडेंट शेख जन अहमद जानी, रेल एसपी बीना कुमारी व मोतिहारी के एडीएम शैलेन्द्र भारती शामिल है। बताया जा रहा है कि टीम में शामिल सभी वरीय अधिकारियों ने मोतिहारी परिसदन में बैठकर कथित चरस बरामदगी मामले के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की है। इसके बाद टीम के देर शाम सुगौली थाना पहुंची। जहां एक कमरे में घटना के दिन मादक पदार्थ जब्ती टीम में शामिल पदाधिकारियों व पुलिसकर्मियों से एक-एक कर बयान दर्ज किया जा रहा है।
बयान दर्ज करने की प्रक्रिया देर रात तक चलने की संभावना है। टीम में शामिल कोई भी अधिकारी अभी कुछ भी बताने से परहेज कर रहा है। गाैरतलब है कि 05 मार्च को सुगौली स्टेशन के पश्चिमी छोर से तीन लावारिस पीठू बैग से 24.390 किलो चरस बरामद हुई थी। रेल पुलिस के डीएसपी ने बाकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी पत्रकारों को दी थी। मगर मादक पदार्थ जब्ती के 58 दिन बाद 01 मई को जब्त प्रदर्श को रेल पुलिस ने न्यायालय में प्रस्तुत किया तो शीलबन्द बंडल में ईंट-पत्थर पाया गया। इसके बाद न्यायालय के आदेश पर रेल एसपी मुजफ्फरपुर ने पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने का निर्णय लिया। मामले की दुबारा जांच कराने के लिए तीन अधिकारियों की टीम गठित की गयी। जिसमें मुजफ्फरपुर की रेल एसपी बीना कुमारी, समस्तीपुर मंडल के आरपीएफ कमांडेंट शेख जन अहमद जानी व मोतिहारी के एडीएम शैलेंद्र भारती शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।