Tragic Accident Two Brothers Injured in Tractor Trolley Mishap in Amarapur ट्रैक्टर की ट्राली की चपेट में आने से एक भाई की मौत, दुसरा गंभीर, रेफर, Banka Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBanka NewsTragic Accident Two Brothers Injured in Tractor Trolley Mishap in Amarapur

ट्रैक्टर की ट्राली की चपेट में आने से एक भाई की मौत, दुसरा गंभीर, रेफर

अमरपुर के गोपालपुर के पास हुआ हादसाअमरपुर के गोपालपुर के पास हुआ हादसा अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव के समीप शुक्रवार

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाSat, 17 May 2025 06:33 AM
share Share
Follow Us on
ट्रैक्टर की ट्राली की चपेट में आने से एक भाई की मौत, दुसरा गंभीर, रेफर

अमरपुर (बांका), निज संवाददाता। अमरपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव के समीप शुक्रवार की शाम में ट्रैक्टर की ट्राली की चपेट में आने से दो सगे भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिन्हें इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने बड़े भाई को मृत घोषित कर दिया। जबकि छोटे भाई को गंभीर स्थिति में भागलपुर रेफर कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि गोपालपुर गांव के समीप एक ट्रैक्टर की हाइड्रोलिक पाइप फट गई थी। इस वजह से हाइड्रोलिक काम नहीं कर रहा था। इस दौरान चमकलाल यादव के पुत्र गिरधारी यादव (15) एवं उसके छोटे भाई रामचंद्र यादव (12) वहां पहुंचे।

ट्रैक्टर चालक ने उन्हें हाइड्रोलिक पाइप लगाने को कहा। पाइप लगाने के दौरान जैसे ही ट्रैक्टर स्टार्ट किया गया तथा हाइड्रोलिक को उठा कर नीचे करने का प्रयास किया कि अचानक हाइड्रोलिक ट्रॉली के नीचे गिर गया तथा दोनों भाई उसके नीचे दब कर गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर उनके परिजन एवं गांव के लोग दोनों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया जहां डॉ ज्योति भारती ने गिरधारी यादव की जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया जबकि रामचंद्र यादव का प्राथमिक उपचार कर उसकी स्थिति गंभीर देख उसे बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया। किशोर के निधन से परिजनों में कोहराम मच गया तथा गांव में भी शोक की लहर दौड़ गई। थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।