टनकपुर पावर स्टेशन में निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का हुआ आयोजन
बनबसा में शनिवार को टनकपुर पावर स्टेशन के चिकित्सालय परिसर में इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल, नई दिल्ली द्वारा एक दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। पावर स्टेशन प्रमुख ऋषि रंजन आर्य ने...
बनबसा -शनिवार को टनकपुर पावर स्टेशन के चिकित्सालय परिसर में इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल, नई दिल्ली के सहयोग से एक दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।चिकित्सा शिविर का उद्घाटन पावर स्टेशन प्रमुख ऋषि रंजन आर्य के द्वारा किया गया।इस अवसर पर पावर स्टेशन प्रमुख आर्य ने बताया कि चिकित्सा शिविर में पावर स्टेशन में पदस्थ कार्मिकों उनके परिवार के सदस्यों, केंद्रीय विद्यालय, सीआईएसएफ़ मे तैनात जवानों, स्थानीय लोगों एवं संविदा सफाई कर्मियों ने शिविर का लाभ उठाया।इस अवसर महा प्रबन्धक विद्युत जावेद अंसारी,आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. विभु बहल कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. विवेक कुमार, डॉ. मीना प्रसाद, डॉ. जिशु आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।