Dwarka Expressway Tunnel will open for trial next week द्वारका एक्सप्रेसवे पर बनी टनल ट्रायल के लिए अगले हफ्ते खुलेगी, दिल्ली से गुरुग्राम तक घटेगा जाम, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर NewsDwarka Expressway Tunnel will open for trial next week

द्वारका एक्सप्रेसवे पर बनी टनल ट्रायल के लिए अगले हफ्ते खुलेगी, दिल्ली से गुरुग्राम तक घटेगा जाम

द्वारका एक्सप्रेसवे के दिल्ली हिस्से में द्वारका से दिल्ली-जयपुर हाईवे तक टनल को अगले सप्ताह ट्रायल के लिए खोला जाएगा। एक सप्ताह तक ट्रायल में सामने आई कमियों को ठीक किया जाएगा। इस टनल के खुलने से दिल्ली-जयपुर हाईवे पर शिव मूर्ति, महिपालपुर के पास ट्रैफिक जाम कम हो जाएगा।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, गुरुग्राम। हिन्दुस्तानSat, 17 May 2025 08:18 AM
share Share
Follow Us on
द्वारका एक्सप्रेसवे पर बनी टनल ट्रायल के लिए अगले हफ्ते खुलेगी, दिल्ली से गुरुग्राम तक घटेगा जाम

द्वारका एक्सप्रेसवे के दिल्ली हिस्से में द्वारका से दिल्ली-जयपुर हाईवे तक टनल को अगले सप्ताह ट्रायल के लिए खोला जाएगा। एक सप्ताह तक ट्रायल में सामने आई कमियों को ठीक किया जाएगा। इस टनल के खुलने से दिल्ली-जयपुर हाईवे पर शिव मूर्ति, महिपालपुर के पास ट्रैफिक जाम कम हो जाएगा।

द्वारका एक्सप्रेसवे पर दिल्ली के द्वारका के सेक्टर-21 से दिल्ली-जयपुर हाईवे और आईजीआई एयरपोर्ट को जोड़ने के लिए करीब 3.6 किलोमीटर लंबी टनल का निर्माण भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने किया है। यह टनल आगे जाकर तीन हिस्सों में बंटेगी। इसमें एक हिस्सा आईजीआई एयरपोर्ट पर टर्मिनल-3 की तरफ जाएगा। एयरपोर्ट तक जाने के लिए भी अलग से एक टनल है, जो करीब करीब तीन किमी लंबी है। इस टनल से दिल्ली-जयपुर हाईवे पर रेडिसन होटल के पास वाहन निकलेंगे। इससे करीब 6.6 किमी का सफर करने के बाद बिना ट्रैफिक जाम में फंसे द्वारका एक्सप्रेवे से एयरपोर्ट तक पहुंच जाएंगे। वहीं, इस टनल के दूसरे हिस्से से दिल्ली-जयपुर हाईवे पर शिव मूर्ति, महिपालपुर के पास जाकर मिल जाएंगे। इस टनल के बाद अगली टनल की लंबाई करीब 1.6 किमी है। दूसरी तरफ, इस टनल के खत्म होने के बाद सेक्टर-21, द्वारका की तरफ यूटर्न लेने की सुविधा होगी।

ये भी पढ़ें:दिल्ली-नोएडा से सटे इलाकों में घर बनाने का मौका, GDA ने निकाली प्लॉट वाली स्कीम

एयरपोर्ट की तरफ वाली सुरंग बाद में खुलेगी : इस एक्सप्रेसवे की यह टनल लगभग बनकर तैयार हो चुकी है। ट्रायल में आई कमियों को दुरुस्त करने के बाद इसे ट्रैफिक के लिए पूरी तरह खोल दिया जाएगा। मौजूदा समय में दिल्ली एयरपोर्ट की तरफ इस टनल से जाने वाले रास्ते को नहीं खोला जाएगा। इसमें थोड़ा काम बाकी है। अगले 20 दिन में इसको एनएचएआई की तरफ से यातायात ट्रायल के लिए खोल दिया जाएगा। इस ट्रायल के पूरा होने के बाद जयपुर हाईवे और दिल्ली एयरपोर्ट से द्वारका एक्सप्रेसवे की तरफ आ रही टनल को खोला जाएगा।

प्रदूषण के स्तर में कमी आने की उम्मीद : एनएचएआई अधिकारियों ने दावा किया है कि जून में दिल्ली-जयपुर हाईवे से सेक्टर-21, द्वारका की तरफ टनल को खोल दिया जाएगा। इनके खुलने के बाद दिल्ली-जयपुर हाईवे पर ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी। इसके साथ-साथ प्रदूषण स्तर में कमी आएगी। एनएचएआई के एक अधिकारी ने बताया कि इन टनल को रोजाना चार से पांच घंटे के लिए खोला जाएगा। उन्होंने बताया कि यह टनल ट्रायल वाहनों की आवाजाही, यातायात दबाव और यह भी समझने के लिए किया जा रहा है कि क्या जमीनी स्तर पर कोई बदलाव करने की आवश्यकता है। अधिकारी के मुताबिक टनल, शिव मूर्ति पर इंटरचेंज की नेल्सन मंडेला मार्ग, वसंत कुंज से कनेक्टिविटी सहित 12 जंक्शनों पर यातायात को सुविधाजनक बनाएगी।

दीवारों पर रंग-बिरंगी पेंटिंग

टनल की दीवारों पर एनएचएआई की तरफ से रंग-बिरंगी पेंटिंग की गई है। ऐसे में इस टनल का सफर आनंदमय होगा। इस टनल के अंदर लाइटिंग की बेहतर व्यवस्था की गई है। टनल के अंदर फोटो खींचने के लिए वाहन चालक नहीं रूकें, इसको लेकर खासा ध्यान रखा जाएगा।

द्वारका एक्सप्रेस पर नजर

● द्वारका एक्सप्रेस की लंबाई: 28.46 किमी ● गुरुग्राम हिस्सा: 18.9 किमी ● दिल्ली हिस्सा: 9.5 किमी ● टनल की लंबाई: 3.6 किमी ● द्वारका से शिव मूर्ति तक: 4 लेन ● शिव मूर्ति से द्वारका तक: 4 लेन ● लागत : 8611 करोड़ रुपये।

पिछले साल गुरुग्राम हिस्से का उद्घाटन हुआ था

द्वारका एक्सप्रेसवे के 18.9 किमी लंबे हिस्से का उद्घाटन पिछले साल मार्च में को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। गुरुग्राम हिस्सा करीब 3247 करोड़ रुपये से तैयार हुआ है। इस हिस्से को बनने से सेक्टर-81 से 115 के अलावा सेक्टर-चार, सात, नौ, नौए, 10, 10ए और आसपास लगती कॉलोनियों को लाभ हुआ है।

टोल प्लाजा शुरू होगा

द्वारका एक्सप्रेसवे पर गुरुग्राम-दिल्ली बॉर्डर पर एनएचएआई ने टोल प्लाजा का निर्माण कर लिया है। अभी तक टोल टैक्स तय नहीं किया गया है। इस एक्सप्रेसवे के पूर्ण संचालन के बाद टोल टैक्स लगाया जाएगा। दिल्ली निगम ने इस टोल प्लाजा पर व्यावसायिक वाहनों से टोल टैक्स वसूलना शुरू कर दिया है।