UP Bijnor Police Encounter with criminals car fell in Canal One Constable Died in Saving यूपी पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागे बदमाशों की कार नहर में गिरी, बचाने में एक सिपाही की मौत, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsUP Bijnor Police Encounter with criminals car fell in Canal One Constable Died in Saving

यूपी पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागे बदमाशों की कार नहर में गिरी, बचाने में एक सिपाही की मौत

यूपी के बिजनौर में पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक सिपाही की मौत हो गई। फायरिंग कर फरार हो रहे बदमाशों की कार विद्युत पोल से टकराकर नहर में गिर गई और बदमाशों को बचाने के लिए पीछा कर रहे पुलिसकर्मी भी नहर में कूद गए। नहर में आ रहे हैं करंट से बदमाश वे दो पुलिसकर्मी घायल हो गए।

Srishti Kunj संवाददाता, बिजनौरSat, 17 May 2025 08:42 AM
share Share
Follow Us on
यूपी पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागे बदमाशों की कार नहर में गिरी, बचाने में एक सिपाही की मौत

यूपी के बिजनौर में पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक सिपाही की मौत हो गई। फायरिंग कर फरार हो रहे बदमाशों की कार विद्युत पोल से टकराकर नहर में गिर गई और बदमाशों को बचाने के लिए पीछा कर रहे पुलिसकर्मी भी नहर में कूद गए। नहर में आ रहे हैं करंट से बदमाश वे दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। तीनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से एक पुलिसकर्मी की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं बदमाश और अन्य एक पुलिसकर्मी का इलाज जारी है।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर रात स्विफ्ट कार में सवार बदमाशों ने चक्कर चौराहे पर फायरिंग कर दी। फायरिंग की सूचना पर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची। बदमाश पुलिस को देखकर नगीना रोड की ओर फरार हो गए। उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस भी पीछे लग गई। बदमाशों ने पीछा होते देख अपनी कार गंज राजवाड़े की तरफ मोड़ दी। बदमाशों की कार विद्युत पोल से टकराकर सलमा बाद के करीब नहर में गिर गई। बदमाशों को बचाने के लिए डायल 112 के सिपाही मनोज व गंगाराम भी कूद गए।

ये भी पढ़ें:यूपी में एक साथ कई अस्पतालों में सेवा नहीं दे सकेंगे डॉक्टर, पोर्टल की रहेगी नजर

बदमाशों की कार की टक्कर से विद्युत पोल का तार टूटकर नहर में गिरने से करंट आ गया। जिससे बदमाश व सिपाही घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे के एसपी सिटी संजीव बाजपेई, सीओ सिटी राकेश वशिष्ठ व कोतवाली पुलिस ने घायलों को नहर से बाहर निकलवा कर अस्पताल पहुंचाया। सिपाही मनोज कुमार की हालत गंभीर बताई जा रही है। एसपी सिटी संजू बाजपेई ने बताया कि बदमाशों को बचाने के प्रयास में सिपाही मनोज व गंगाराम घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। बदमाश से पूछताछ की जा रही है। वहीं अन्य बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की जाएगी।