कहीं बारिश तो कहीं भीषण गर्मी, बिहार में मौसम दिखाएगा खेल; देखें आपके शहर का हाल
Bihar Mausam: बिहार में शनिवार को मौसम अलग-अलग खेल दिखाने वाला है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार राज्य के 31 जिलों में आंधी, बारिश और वज्रपात का येलो एवं ऑरेंज अलर्ट है। दूसरी ओर, पटना समेत दक्षिण बिहार के 7 शहरों में भीषण गर्मी पड़ने की भी चेतावनी जारी हुई है।

Bihar Weather Today: मौसम विभाग ने बिहार के 31 जिलों में शनिवार को आंधी, बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की है। इसके साथ ही राजधानी पटना, आरा, बक्सर समेत 6 शहरों में हॉट डे रहने यानी भीषण गर्मी पड़ने की आशंका भी जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को टर्फ लाइन बनने और बंगाल की खाड़ी से पुरवा हवा आने से प्रदेश में मौसम के मिजाज के बदलने का पूर्वानुमान है। इससे दो-तीन दिनों के दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस तक के गिरावट के आसार हैं।
राजधानी पटना में शनिवार को आंशिक तौर पर बादल छाए रहने के आसार हैं। लेकिन तापमान में कोई विशेष बदलाव होने की संभावना नहीं है। पटना के चारों तरफ शनिवार को आंधी और बारिश की चेतावनी है। हालांकि, राजधानी के लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ेगा।
31 जिलों में आंधी-बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, बक्सर, भोजपुर, कैमूर, रोहतास और अरवल जिले में आंधी-बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर, पटना, बेगूसरया, शेखपुरा, नालंदा, जहानाबाद, गया और नवादा में येलो अलर्ट है।
इन जिलों में 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने के साथ ही कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिरने और हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की आशंका है। ऑरेंज अलर्ट वाले जिलों में हवा की रफ्तार 60 किलोमीटर प्रति घंटा तक जा सकती है।
पटना समेत 7 शहरों में गर्मी से पसीने छूटेंगे
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार दक्षिण बिहार के 7 शहरों में शनिवार को गर्म और आर्द्र दिवस की स्थिति रहेगी। उमस भरी गर्मी की वजह से लोगों के पसीने छूटेंगे। मौसम विभाग ने पटना, अरवल, आरा, बक्सर, भभुआ, सासाराम और औरंगाबाद में गर्मी का येलो अलर्ट जारी किया है।