Now AI will tell weather forecast in Bihar storm to be predicted 10 days in advance बिहार में अब एआई बताएगा मौसम का हाल, आंधी-तूफान का 10 दिन पहले चलेगा पता, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsNow AI will tell weather forecast in Bihar storm to be predicted 10 days in advance

बिहार में अब एआई बताएगा मौसम का हाल, आंधी-तूफान का 10 दिन पहले चलेगा पता

मौसम विभाग बिहार में एआई के जरिए आंधी, तूफान, बारिश, अतिवृष्टि जैसी आपदा का अनुमान लगाएगा। इसके जरिए 10 दिन पहले ही मौसम पूर्वानुमान मिलना संभव हो सकेगा।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाThu, 8 May 2025 02:57 PM
share Share
Follow Us on
बिहार में अब एआई बताएगा मौसम का हाल, आंधी-तूफान का 10 दिन पहले चलेगा पता

बिहार में 10 दिन पहले मौसम पूर्वानुमान की तैयारी हो रही है। इसके लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की मदद ली जाएगी। बिहार मौसम सेवा केंद्र में मौसम पूर्वानुमान का नया मॉडल विकसित किया जा रहा है। योजना एवं विकास विभाग ने इसकी कसरत शुरू कर दी है। जल्द ही यह योजना जमीन पर दिखने लगेगी। इसके लिए इसरो की भी मदद ली जाएगी। इसरो पहले भी इस संबंध में मदद करता रहा है।

विभाग के अधिकारी के अनुसार यह मौसम पूर्वानुमान एआई-एमएल आधारित होगा। यही नहीं, इसके लिए उत्कृष्ट प्रौद्योगिकी सहित हाई परफार्मेंस कम्प्यूटेशन फैसिलिटी का निर्माण किया जाएगा। इसका उपयोग मल्टी हजार्ड अर्ली वार्निंग सिस्टम को सुदृढ़ करना है। इसके बाद बिहार मौसम सेवा केंद्र तकनीकी रूप से काफी दक्ष और सक्षम हो जाएगा।

बिहार द्वारा विकसित मॉडल से मौसम के विपरीत परिस्थितियों का क्षेत्रवार पूर्व चेतावनी तथा पंचायत स्तर का मौसम पूर्वानुमान संभव होगा। साथ ही इसके बाद 10 दिन पहले मौसम पूर्वानुमान की क्षमता विकसित हो सकेगी।

ये भी पढ़ें:बिहार में अब जलती-चुभती गर्मी, 7 डिग्री तक बढ़ेगा तापमान; 5 दिनों का येलो अलर्ट

दरअसल, योजना एवं विकास विभाग में बिहार में संभावित आपदाओं यथा अतिवृष्टि, आंधी आदि के प्रतिकूल प्रभाव को कम करने एवं इससे बचने के लिए पूर्व चेतावनी, पूर्वानुमान आमजन को समय पर उपलब्ध कराने के लिए बिहार मौसम सेवा केंद्र का गठन किया गया है।

फिलहाल यहां से पांच दिनों के लिए मौसम पूर्वानुमान की जानकारी दी जाती है। कोई व्यक्ति संबंधित एक के माध्यम से अपने क्षेत्र के अगले पांच दिनों के संबंध में मौसम पूर्वानुमान की जानकारी पंचायत स्तर तक प्राप्त कर सकता है।

राज्य सरकार इस क्षमता को बढ़ाना चाहती है। इसे कम से कम 10 दिनों तक विस्तारित करने की योजना है। इसी क्रम में पूरे सिस्टम को मजबूत बनाया जा रहा है। बिहार मौसम सेवा केन्द्र द्वारा परियोजना प्रस्ताव इसरो के वैज्ञानिकों की मदद से तैयार किया गया है। साथ ही इसका तकनीकी मूल्यांकन एनआईटी पटना द्वारा किया गया है।