सुपौल: रेडक्रॉस के संस्थापक की जयंती मनी
सुपौल में इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी की जिल्स शाखा द्वारा विश्व रेडक्रॉस दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मानवता की ओर विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने भाग लिया। प्रथम...

सुपौल। इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी जिल्स शाखा के तत्वावधान में रेड क्रॉस संस्थापक सर हेनरी डूनांट के जन्म दिवस पर विश्व रेडक्रॉस दिवस का आयोजन रेड क्रॉस भवन में किया गया। इस वर्ष के थीम मानवता की ओर विषय पर भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। सचिव राम कुमार चौधरी ने सभी सदस्यों एवं विभिन्न विधालयों से आये प्रतिनिधि एवं छात्र, छात्राओं का स्वागत किया और रेड क्रॉस सोसायटी के कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। चेयरमैन डॉ कन्हैया प्रसाद सिंह, वाइस चेयरमैन सुब्रत मुखर्जी, कोषाध्यक्ष अभय तिवारी, पूर्व सचिव अमरेन्द्र कुमार अमर, खुर्शीद आलम सहित अन्य वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किया।
विषय आधारित भाषण प्रतियोगिता में राधे श्याम पब्लिक स्कूल के छात्र परिधि कुमारी एवं अमरेन्द्र कुमार ने संयुक्त रूप से प्रथम, सेंट जेवियर्स हाई स्कूल के छात्रा सुकृति सिंह सेकेंड , आर एस एम पब्लिक स्कूल के छात्र ऐश्वर्य ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सेंट जेवियर्स के अदिति एवं सुपौल उच्च विद्यालय के मो शमशेर आलम को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया गया। रेड क्रॉस दिवस के अवसर पर रेड क्रॉस के पेट्रोन सदस्य विजय शंकर चौधरी, जग्रनाथ चौधरी, सहित गोविन्द पासवान, राम जी प्रसाद , प्रमोद यादव, अमरनाथ साह, मोहीत , पंकज मेहता सहित अन्य मौजूद थे ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।