एक राष्ट्र एक चुनाव से विकास को मिलेगी गति
Lucknow News - मलिहाबाद में वन नेशन वन इलेक्शन पर गोष्ठी का आयोजन हुआ। पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने कहा कि इससे चुनावों की परेशानियों से राहत मिलेगी और जन प्रतिनिधियों को पूरे पांच साल काम करने का मौका...

मलिहाबाद, संवाददाता। वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर गुरुवार को मलिहाबाद ब्लॉक सभागार में प्रबुद्ध जन गोष्ठी का आयोजन किया गया। मंडल अध्यक्ष आशीष द्विवेदी की अगुवाई में आयोजित गोष्ठी में पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने कहा कि हर साल होने वाले छोटे-बड़े चुनावों से होने वाली परेशानियों से आम जन को राहत दिलाने के लिए सरकार का यह बहुत ही सराहनीय कदम है। अब न केवल आम जन को ही हर साल होने वाले चुनावों से छुटकारा मिलेगा। बल्कि जन प्रतिनिधियों को भी पूरे पांच साल काम करने का मौका मिलेगा। जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन व पूर्व जिलाध्यक्ष वीरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि यह बदलते भारत के लिए सरकार का एक बेहतरीन कदम है।
इससे देश के विकास को और गति मिल सकेंगी। कार्यक्रम को जिला उपाध्यक्ष रामबिलास रावत ने भी सम्बोधित किया। इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।