Bihar Job Scam 6 58 Lakh Rupees Embezzled in Secretarial Recruitment Fraud नौकरी दिलाने के नाम पर 6.58 लाख हड़पे, Bhabua Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsBihar Job Scam 6 58 Lakh Rupees Embezzled in Secretarial Recruitment Fraud

नौकरी दिलाने के नाम पर 6.58 लाख हड़पे

(पेज तीन) दुर्घटनाओं में छह महिला सहित नौ घायल दुर्घटनाओं में छह महिला सहित नौ घायल दुर्घटनाओं में छह महिला सहित नौ घायल

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआThu, 8 May 2025 09:42 PM
share Share
Follow Us on
नौकरी दिलाने के नाम पर 6.58 लाख हड़पे

(पेज तीन) भभुआ। बिहार सचिवालय में लिपिक पद पर नौकरी दिलाने के नाम पर 6.58 लाख रुपये हड़पने का मामला प्रकाश में आया है। उक्त मामले में भभुआ वार्ड 18 के अभिषेक राजन ने जिले के कुदरा थाना क्षेत्र के लालापुर की अर्चना कुमारी, उसके पति अवधेन्द्र कुमार, कुदरा के अमीओरा निवासी निशांत कुमार व अरविंद कुमार के खिलाफ नगर थाना में नामजद एफआईआर कराया है। दर्ज कराए गए मुकदमा में कहा गया है कि 26 जून 2024 को 5 लाख रुपया व शेष रुपए डॉक्यूमेंटेशन के नाम पर अलग- अलग तरीख में लिया गया। लेकिन, अब तक न नौकरी मिली ओर न ही पैसा वापस किया जा रहा है।

नगर थाने की पुलिस मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई कर रही है। हि.प्र. अखलासपुर का किशोर गायब, प्राथमिकी दर्ज भभुआ। नगर थाना क्षेत्र के अखलासपुर गांव से छह मई को 13 वर्षीय किशोर आसिफ अली गायब हो गया। उक्त मामले में सरेवां के आलमगीर अली की पत्नी सैरुन निशा ने नगर थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। उसने कहा है कि वह अपने पुत्र को पढ़ाने के लिए अखलासपुर रखती है। छह मई को साइकिल से घर से निकला। लेकिन, घर वापस नही लौटा। पुलिस मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई कर रही है। हि.प्र. दुर्घटनाओं में छह महिला सहित नौ घायल भभुआ। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुई वाहन दुर्घटनाओं में छह महिला सहित नौ लोग घायल हो गए। घायलों में मोकरी की अनीता कुमारी, रिंकी कुमारी, वार्ड 14 की विद्यावती देवी, सेमरा के सुरेन्द्र बिंद, बसुहारी की स्नेहा कुमारी, रवि शंकर कुमार, लक्ष्मी कुमारी व गर्रा के अजित कुमार शामिल हैं। सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। हि.प्र. बाइक चोरी में आरोपित गिरफ्तार रामपुर। करमचट थाने की पुलिस ने बाइक चोरी करने के मामले में एक आरोपित को बुधवार को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपित चितरंजन कुमार रोहतास जिला के सासाराम थाना क्षेत्र लेरुआ गांव का निवासी है। उसके खिलाफ कागजी कार्रवाई करते हुए मेडिकल जांच कराकर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।