अभियान चला 64 चापाकलों की मरम्मत की
रामपुर में पीएचईडी ने 64 बंद चापाकलों की मरम्मत की है। कुल 1052 हैंडपंप में से 100 खराब थे, जिनमें से 64 की मरम्मत हो चुकी है। इसके अलावा, भारतीय स्टेट बैंक की बेलांव शाखा में एटीएम की सुविधा शुरू की...

रामपुर। पीएचईडी द्वारा अभियान चलाकर प्रखंड क्षेत्र में बंद चापाकलों की मरम्मत की जा रही है। इस दौरान 64 चापाकलों की मरम्मत की गई। पीएचईडी के कनीय अभियंता निरज कुमार ने बताया कि क्षेत्र में कुल 1052 हैंडपंप हैं। इनमें से करीब 100 चापाकल खराब की सूची में थे। इनमें से 64 की मरम्मत कर दी गई। शेष बंद पड़े हैंडपंप की मरम्मत कराई जा रही है। स्टेट बैंक में लगा एटीएम, मिलेगी सुविधा रामपुर। भारतीय स्टेट बैंक की बेलांव शाखा परिसर में गुरुवार को एटीएम स्थातिप किया गया। इसका उद्घाटन शाखा प्रबंधक ने गुरुवार को किया। यह व्यवस्था शुरू हो जाने से उक्त बैंक के उपभोक्ताओं के अलावा अन्य को अपनी जरूरत के हिसाब से राशि निकालने में सुविधा मिलेगी।
बैंक की पहल से काउंटर से राशि निकालने वालों की भीड़ कम लगेगी। दस मई को लगेगा दिव्यांग शिविर रामपुर। पीएचसी सभागार भवन में पीएचसी प्रभारी डॉ. रमेश कुमार ने आशा कार्यकर्ताओं के साथ गुरुवार को बैठक की। इसमें कई बिंदुओं पर चर्चा हुई। प्रभारी ने आशा कार्यकर्ताओं को बताया कि 10 मई को पीएचसी में दिव्यांग शिविर लगेगा। अपने क्षेत्र के लोगों को जागरूक कर शिविर में लाएं। गर्भवती माताओं व बच्चों के टीकाकरण में तेजी लाएं। दिव्यांग की जांच कर प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। जनसमस्याओं को सदन में रखा भभुआ। जिला परिषद की सामान्य बैठक में भभुआ के जिला पार्षद विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने अपने क्षेत्र की कई समस्याओं को अधिकारियों के समक्ष रख समाधान कराने की मांग की। उनकी मांगों में किसानों को खरीफ सीजन के लिए समय पर बीज, खाद, कृषि यंत्र देने, गली-नाली, विद्यालय भवन का निर्माण, पेयजलापूर्ति व्यवस्था को दुरूस्त करने, योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचाने आदि शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।