Artist Remant Kumar Mishra Creates Madhubani Painting Celebrating Airstrike Heroics रेमंत ने एयर स्ट्राइक की थीम को मधुबनी पेंटिंग में उतारा, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsArtist Remant Kumar Mishra Creates Madhubani Painting Celebrating Airstrike Heroics

रेमंत ने एयर स्ट्राइक की थीम को मधुबनी पेंटिंग में उतारा

मधुबनी के कलाकार रेमंत कुमार मिश्रा ने एयर स्ट्राइक की थीम पर एक अद्भुत मधुबनी पेंटिंग बनाई है, जिसमें उन्होंने भारतीय सेना की जांबाजी को सलाम किया है। यह पेंटिंग ऑपरेशन सिंदूर की पृष्ठभूमि में है,...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीThu, 8 May 2025 09:51 PM
share Share
Follow Us on
रेमंत ने एयर स्ट्राइक की थीम को मधुबनी पेंटिंग में उतारा

मधुबनी। मधुबनी पेंटिंग के सिद्धहस्त कलाकार रेमंत कुमार मिश्रा ने मधुबनी पेंटिंग में एयर स्ट्राइक की थीम को उतार कर सेना की जांबाजी को सलाम किया है। रहिका प्रखंड के जितवारपुर निवासी स्टेट आवार्डी रेमंत कुमार मिश्रा को जैसे ही पाकिस्तान में आतंकियों के गढ़ को एयर स्ट्राइक के द्वारा ध्वस्त करने की सूचना मिली वे नायाब तरीका अपनाकर पीएम मोदी सहित देश की सेना को बधाई दिया है। ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी के बाद वे करीब दो घंटे के अंदर एयर स्ट्राइक की थीम पर पेंटिंग बना डाली। नाम के अनुरुप ऑपरेशन सिंदूर को भी नीचे दर्शाया गया है। जिसमें भारत माता खुद मांग में सिंदूर भर रखी हैं।

वहीं पेंटिंग में एयर स्ट्राइक कर रहे राफेल को भी दर्शाया गया है। कलाकार रेमंत मिश्रा बताते हैं कि एयर स्ट्राइक पहलगांव हमला का मुंहतोड़ जवाब है। पहलगांव हमले में कई सुहागिन बेटियों की मांगें सूनी कर गई। जब बुधवार को दिन में एयर स्ट्राइक की जानकारी मिली तो वे अपनी कल्पना शक्ति के साथ-साथ कलम- कूंची को रोक नहीं सका। महज दो घंटे में इस नयी थीम पर पेंटिंग बना डाली। कहा ऑपरेशन सिंदूर दुनिया के लिए भारत की शक्ति (नारी) का प्रदर्शन हैं। ऑपरेशन को भी दो महिला लीड कर रहीं थीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।