Madhubani Field Hospital 50 Bed Emergency Facility with Modern Amenities 50 बेड का फील्ड अस्पताल तैयार, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsMadhubani Field Hospital 50 Bed Emergency Facility with Modern Amenities

50 बेड का फील्ड अस्पताल तैयार

मधुबनी में 50 बेड का फील्ड अस्पताल आपात स्थिति में पूरी तरह से कारगर साबित होगा। चार करोड़ की लागत से बने इस अस्पताल में हर बेड तक ऑक्सीजन का प्वाइंट और वातानुकूलन की सुविधाएं उपलब्ध हैं। इसे कोरोना...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीThu, 8 May 2025 09:55 PM
share Share
Follow Us on
50 बेड का फील्ड अस्पताल तैयार

मधुबनी। आपात स्थित में 50 बेड का फील्ड अस्पताल पूरी तरह से कारगर साबित होगा। इस फ्रेबिकेटेड अस्पताल में तमाम तरह की सुविधाएं उपलब्ध हैं। एक साथ 50 मरीजों को इलाज हो सकता है। करीब चार करोड़ की लागत से बनी इस फ्रेबिकेटेड अस्पताल में तमाम तरह की अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं। इसमें भी हर बेड तक ऑक्सीजन का प्वाइंट पहुंचा दिया गया है। इस अस्पताल को पूरी तरह से वातानुकूलित बनाया गया है। दो बड़े-बड़े हॉल में 25-25 बेड लगाए गये हैं। सभी बेडों को अलग करने के लिए पर्दो का इस्तेमाल किया गया है। हर बेड तक ऑक्सीजन प्वाइंट का कनेक्शन एक ही पाइपलाइन में कनेक्ट किया गया है।

फील्ड अस्पताल का निर्माण भी कोरोना काल में कराया गया। जरूरत पड़ने पर विभाग इसका उपयोग आईसीयू के रूप में कर सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।