Pak Army operating and behaving like terror organisation HAMAS last month meeting with ISI आतंकी हमास स्टाइल में हमला कर रहा पाक, पिछले महीने ISI और HAMAS की हुई थी PoK में मुलाकात, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsPak Army operating and behaving like terror organisation HAMAS last month meeting with ISI

आतंकी हमास स्टाइल में हमला कर रहा पाक, पिछले महीने ISI और HAMAS की हुई थी PoK में मुलाकात

रक्षा सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है कि पिछले महीने पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI और हमास के लोग मिले थे।

Pramod Praveen हिन्दुस्तान टाइम्स, मदन जैड़ा, नई दिल्लीThu, 8 May 2025 10:30 PM
share Share
Follow Us on
आतंकी हमास स्टाइल में हमला कर रहा पाक, पिछले महीने ISI और HAMAS की हुई थी PoK में मुलाकात

ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाया पाकिस्तान अब हमास आतंकी समूह की स्टाइल में भारत पर हमले कर रहा है। रक्षा सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तानी हमले के बाद जम्मू के आसमान में जो नजारा था, वह इजरायल-हमास युद्ध के नजारे जैसा था। रक्षा सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है कि पिछले महीने पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI और हमास के लोग मिले थे।

बौखलाए पाकिस्तान ने आज (गुरुवार, 8 मई की) शाम जम्मू से लेकर जैसलमेर तक पाकिस्तान से सटे इलाकों में ताबड़तोड़ ड्रोन, रॉकेट और मिसाइलें दागीं, जिसे भारतीय सुरक्षा बलों ने नाकाम कर दिया है। पाकिस्तान की तरफ से सतवारी, सांबा, आरएस पुरा और अरनिया में कुल 8 मिसाइलें दागी गईं, जिसे S-400 एयर डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया।

जम्मू के दृश्य इजरायल पर हमास शैली के हमले की याद दिला रहा

रक्षा सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान की तरफ से किए गए हमले के बाद जम्मू, सांबा और अन्य क्षेत्रों के आसामन में जो दृश्य दिखा, वह दृश्य बिल्कुल इजरायल पर हमास शैली के हमले की याद दिलाते हैं। सूत्रों ने कहा कि ऐसा लगा कि कई कई सस्ते रॉकेट दागे गए हों। रक्षा सूत्रों ने कहा कि इस तरह के हमले के बाद यह आंकलन किया गया है कि पाक सेना एक आतंकवादी संगठन हमास की तरह काम कर रही है और व्यवहार कर रही है।

ये भी पढ़ें:जम्मू, पठानकोट से जैसलमेर तक पाक ने दागे रॉकेट-ड्रोन और मिसाइल,S-400 ने किया फेल
ये भी पढ़ें:Live: पाक का ड्रोन अटैक का
ये भी पढ़ें:जम्मू से जैसलमेर तक हर हमला नाकाम, पाकिस्तान के तीन लड़ाकू विमान गिराए गए

पाकिस्तान के तीन फाइटर जेट नष्ट

 इस बीच, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल प्रधानमंत्री से मिलने पहुंचे हैं। बता दें कि आज शाम पाकिस्तान की तरफ से जम्मू से लेकर पठानकोट एयरबेस, फिरोजपुर, जैसलमेर, माधोपुर और शाहपुर में ड्रोन , रॉकेट और मिसाइलें दागी गईं, जिसे भारतीय सेना और एयर डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया है। पाकिस्तान के इन हमलों में किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है। भारत ने पाकिस्तान के तीन फाइटर जेट मार गिराए हैं। इनमें एक F-16 और दो JF-17 हैं। इधर, भारत ने लाहौर पर बड़ा हमला किया है। सूत्रों ने बताया है कि भारतीय सेना ने आकाश समेत तीन मिसाइलों से पाकिस्तान पर हमला बोला है।