आतंकी हमास स्टाइल में हमला कर रहा पाक, पिछले महीने ISI और HAMAS की हुई थी PoK में मुलाकात
रक्षा सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है कि पिछले महीने पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI और हमास के लोग मिले थे।

ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाया पाकिस्तान अब हमास आतंकी समूह की स्टाइल में भारत पर हमले कर रहा है। रक्षा सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तानी हमले के बाद जम्मू के आसमान में जो नजारा था, वह इजरायल-हमास युद्ध के नजारे जैसा था। रक्षा सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है कि पिछले महीने पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI और हमास के लोग मिले थे।
बौखलाए पाकिस्तान ने आज (गुरुवार, 8 मई की) शाम जम्मू से लेकर जैसलमेर तक पाकिस्तान से सटे इलाकों में ताबड़तोड़ ड्रोन, रॉकेट और मिसाइलें दागीं, जिसे भारतीय सुरक्षा बलों ने नाकाम कर दिया है। पाकिस्तान की तरफ से सतवारी, सांबा, आरएस पुरा और अरनिया में कुल 8 मिसाइलें दागी गईं, जिसे S-400 एयर डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया।
जम्मू के दृश्य इजरायल पर हमास शैली के हमले की याद दिला रहा
रक्षा सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान की तरफ से किए गए हमले के बाद जम्मू, सांबा और अन्य क्षेत्रों के आसामन में जो दृश्य दिखा, वह दृश्य बिल्कुल इजरायल पर हमास शैली के हमले की याद दिलाते हैं। सूत्रों ने कहा कि ऐसा लगा कि कई कई सस्ते रॉकेट दागे गए हों। रक्षा सूत्रों ने कहा कि इस तरह के हमले के बाद यह आंकलन किया गया है कि पाक सेना एक आतंकवादी संगठन हमास की तरह काम कर रही है और व्यवहार कर रही है।
पाकिस्तान के तीन फाइटर जेट नष्ट
इस बीच, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल प्रधानमंत्री से मिलने पहुंचे हैं। बता दें कि आज शाम पाकिस्तान की तरफ से जम्मू से लेकर पठानकोट एयरबेस, फिरोजपुर, जैसलमेर, माधोपुर और शाहपुर में ड्रोन , रॉकेट और मिसाइलें दागी गईं, जिसे भारतीय सेना और एयर डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया है। पाकिस्तान के इन हमलों में किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है। भारत ने पाकिस्तान के तीन फाइटर जेट मार गिराए हैं। इनमें एक F-16 और दो JF-17 हैं। इधर, भारत ने लाहौर पर बड़ा हमला किया है। सूत्रों ने बताया है कि भारतीय सेना ने आकाश समेत तीन मिसाइलों से पाकिस्तान पर हमला बोला है।