Bankers Meeting Emphasizes Timely Loans for SC ST Beneficiaries Under PM Schemes एलडीएम ने की कुटीर उद्योग ऋण की समीक्षा, दिए निर्देश, Gopalganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsBankers Meeting Emphasizes Timely Loans for SC ST Beneficiaries Under PM Schemes

एलडीएम ने की कुटीर उद्योग ऋण की समीक्षा, दिए निर्देश

पात्र और जरूरतमंद को समय पर ऋण उपलब्ध कराने के लिए कहाक एवं कर्मी उपस्थित हुए। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड कृषि पदाधिकारी आनंद कुमार ठाकुर ने की। उन्होंने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजThu, 8 May 2025 10:32 PM
share Share
Follow Us on
एलडीएम ने की कुटीर उद्योग ऋण की समीक्षा, दिए निर्देश

पात्र और जरूरतमंद को समय पर ऋण उपलब्ध कराने के लिए कहा एससी-एसपी का जन-धन योजना के तहत खाता खोलने पर दिया बल फुलवरिया। एक संवाददाता स्थानीय प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में गुरुवार को बैंकर्स बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के विभिन्न बाजारों में संचालित बैंकों के शाखा प्रबंधक एवं कर्मी उपस्थित हुए। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड कृषि पदाधिकारी आनंद कुमार ठाकुर ने की। उन्होंने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना, कुटीर उद्योग से जुड़े ऋण, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग के लिए जन धन योजना के तहत खाता खोलवाने जैसी योजनाओं की समीक्षा की।

मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला अग्रणी प्रबंधक जितेंद्र कुमार जमुआर ने कहा कि सभी बैंक शाखा प्रबंधक सरकार द्वारा तय दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए पात्र और जरूरतमंद लाभार्थियों को समय पर ऋण उपलब्ध कराएं। उन्होंने विशेष रूप से एससी-एसटी वर्ग के लोगों का अधिक से अधिक जन-धन योजना के तहत खाता खोलने पर बल दिया। बैठक में एसबीआई फुलवरिया के शाखा प्रबंधक बिटुन कुमार पांडेय, आईडीबीआई बैंक बथुआ बाजार के शाखा प्रबंधक मनीष जायसवाल, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के मिश्र बतरहां शाखा के प्रबंधक दिनेश कुमार, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारियों एवं प्रतिनिधियों ने अपने विचार व्यक्त किए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।