मिशन सिंदूर की सफलता पर निकाला विजय जुलूस
बगहा में मिशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर हमले से आतंकवादियों के मारे जाने पर खुशी का माहौल है। भाजपा जिलाध्यक्ष अचिंत्य कुमार लल्ला के नेतृत्व में विजय जुलूस निकाला गया, जिसमें...
बगहा। मिशन सिंदूर के तहत् पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर किये गये हमले में सैकड़ों की संख्या में आतंकवादियों के मारे जाने पर लोगों में हर्ष है। सभी जगह भारत की कार्यवाही का स्वागत किया जा रहा है इसी क्रम में बुधवार को भाजपा जिलाध्यक्ष अचिंत्य कुमार लल्ला के नेतृत्व में विजय जुलूस निकाला गया। सैनिकों के सम्मान में भारत माता की जय और जय हिंद के नारे लगाये गये। साथ ही कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। बगहा विधायक राम सिंह ने कहा कि बहनों और बेटियों के सिन्दूर की कीमत हमारे वीर योद्धाओं ने चुकता किया है।
उन्होंने देश के जांबाज सैनिकों को सलाम किया। साथ ही पाक सैनिकों द्वारा किये गये गोला बारी में शहीद हुए तीन जवानों के प्रति श्रद्धांजलि ब्यक्त किया गया। इस अवसर पर भाजपा कार्यकताओं ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की दृढ़ इच्छा शक्ति और कुशल नेतृत्व के प्रति कृतज्ञता जाहिर की।इस अवसर पर रत्येंद्र नाथ तिवारी,मनोज कुमार सिंह,ओम निधि वत्स,रितु जायसवाल, सुजीत चौरसिया, सिप्पू चौबे,नागेंद्र सहनी, दीपु तिवारी,राजन गुप्ता, विजय साहु, मिथिला शरण सिंह, विमला देवी, आयुष पांडेय,मीरा देवी, गोविंद जायसवाल,अमित पांडेय, रौशन गुप्ता, रोहित चौधरी,राज कुमार कुशवाहा, बद्रीनाथ प्रसाद थेे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।