पानी में डूबने से युवक की मौत
डुमरियाघाट में गुरुवार सुबह एक युवक, कन्हैया सहनी (30), गंडक नदी के दियारा में डूब गया। वह शौच के लिए गया था जब उसका पैर फिसल गया। ग्रामीणों ने उसका शव पानी में पाया और पुलिस को सूचित किया। शव को...

डुमरियाघाट। निज संवाददाता डुमरिया गांव के समीप स्थित गंडक नदी के दियारा में बने गड्ढे में गुरुवार अहले सुबह एक युवक डूब गया। जिससे उसकी मौत हो गयी। युवक सुबह में शौच करने के लिए गया हुआ था। मृतक कन्हैया सहनी(30) डुमरिया पंचायत के महजिद टोला गांव का निवासी था। घटना के संबंध में बताया जाता है। कि युवक अपने घर से शौच करने के लिए दियारा की तरफ गया था। उसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी के अंदर चला गया। गड्ढे में अत्यधिक पानी होने के कारण वह निकल नहीं पाया और पानी में ही डूब गया।
जिससे उसकी मौत हो गई। सुबह होते ही अन्य ग्रामीण जब उधर गए तो उन्होंने उसकी शव को पानी में देख इसकी सूचना गांव वालों को दी। जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने उसे पानी से बाहर निकाला। वहीं हादसे की सूचना मिलते मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना का जायज लिया। प्रभारी थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया गया है। अभी तक परिजनों से आवेदन नहीं मिला है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।