S Jaishankar Warns Pakistan Amid Rising Tensions Reassures Iran भारत पर किसी भी सैन्य हमले का बहुत कड़ा जवाब दिया जाएगा: जयशंकर, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsS Jaishankar Warns Pakistan Amid Rising Tensions Reassures Iran

भारत पर किसी भी सैन्य हमले का बहुत कड़ा जवाब दिया जाएगा: जयशंकर

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने पाकिस्तान को स्पष्ट किया कि भारत का तनाव बढ़ाने का कोई इरादा नहीं है। लेकिन, अगर पाकिस्तान द्वारा सैन्य हमला होता है, तो भारत कड़ा जवाब देगा। उन्होंने ईरान के विदेश मंत्री...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 8 May 2025 11:41 PM
share Share
Follow Us on
भारत पर किसी भी सैन्य हमले का बहुत कड़ा जवाब दिया जाएगा: जयशंकर

- ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अरागची के साथ बैठक में जयशंकर का दो टूक नई दिल्ली, एजेंसी। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने गुरुवार को सख्त लहजे में पाकिस्तान को संदेश दिया कि भारत का पाकिस्तान के साथ तनाव बढ़ाने का कोई इरादा नहीं है, लेकिन अगर देश पर सैन्य हमला होता है, तो बहुत कड़ा जवाब दिया जाएगा। जयशंकर ने ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अरागची के साथ बैठक में यह बात कही। विदेश मंत्री ने कहा कि पहलगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले ने भारत को सीमा पार स्थित आतंकवादियों के ठिकानों पर बुधवार को हमला करने के लिए मजबूर किया।

उन्होंने कहा, इस हमले ने हमें सात मई को सीमा पार आतंकवादी ढांचे पर हमला करके जवाब देने के लिए बाध्य किया। हमारी प्रतिक्रिया निर्धारित और नपी-तुली थी। उन्होंने कहा, जयशंकर ने कहा, हमारा इरादा इस स्थिति को और बढ़ाने का नहीं है। हालांकि, अगर हम पर सैन्य हमला होता है, तो इसमें कोई संदेह नहीं होना चाहिए कि इसका बहुत ही कड़ा जवाब दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि एक पड़ोसी और करीबी साझेदार के रूप में यह महत्वपूर्ण है कि ईरान को स्थिति की अच्छी तरह से जानकारी रहे। भारत और पाकिस्तान में बढ़ते तनाव के बीच ईरानी विदेश मंत्री बुधवार मध्य रात्रि में पूर्व निर्धारित यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे। जयशंकर और अरागची ने 20वीं भारत-ईरान संयुक्त आयोग की बैठक की सह-अध्यक्षता की, जो व्यापार और निवेश के क्षेत्रों में संबंधों को बढ़ावा देने पर केंद्रित थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।