Amid India Pakistan Tension Jaishankar spoke to US Foreign Minister what was discussed भारत-PAK तनाव के बीच जयशंकर ने अमेरिकी विदेश मंत्री से की बात, क्या हुई चर्चा?, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsAmid India Pakistan Tension Jaishankar spoke to US Foreign Minister what was discussed

भारत-PAK तनाव के बीच जयशंकर ने अमेरिकी विदेश मंत्री से की बात, क्या हुई चर्चा?

जयशंकर ने एक्स पर पोस्ट किया कि आज शाम अमेरिका के विदेश मंत्री से बात की। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ काम करने की अमेरिकी प्रतिबद्धता की मैं दिल से सराहना करता हूं।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 9 May 2025 12:38 AM
share Share
Follow Us on
भारत-PAK तनाव के बीच जयशंकर ने अमेरिकी विदेश मंत्री से की बात, क्या हुई चर्चा?

India-Pakistan Tension: भारत ने पाकिस्तान के मिसाइल और ड्रोन हमलों को गुरुवार को नाकाम कर दिया। इस बीच, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार रात अपने अमेरिकी समकक्ष मार्को रुबियो से बात की और उन्हें बताया कि भारत स्थिति को बिगाड़ने की पाकिस्तान की किसी भी प्रयास से दृढ़ता से निपटेगा। फोन पर बातचीत के बाद जयशंकर ने बताया कि इस वार्तालाप के दौरान सीमा पार आतंकवाद पर भारत की लक्षित और नपी-तुली प्रतिक्रिया को रेखांकित किया।

जयशंकर ने 'एक्स' पर पोस्ट किया, ''आज शाम अमेरिका के विदेश मंत्री से बात की। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ काम करने की अमेरिकी प्रतिबद्धता की मैं दिल से सराहना करता हूं।'' उन्होंने कहा, ''सीमा पार आतंकवाद के प्रति भारत की लक्षित और नपी-तुली प्रतिक्रिया को रेखांकित किया गया। तनाव बढ़ाने के किसी भी प्रयास का दृढ़ता से मुकाबला किया जाएगा।"

दोनों विदेश मंत्रियों के बीच फोन पर यह बातचीत तब हुई जब मंगलवार और बुधवार की दरम्यानी रात में चलाए गए अभियान 'ऑपरेशन सिंदूर' और फिर 15 भारतीय शहरों पर हमले की पाकिस्तान की असफल कोशिश के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया।

अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने कहा कि रुबियो ने तत्काल तनाव कम करने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा, ''रुबियो ने भारत और पाकिस्तान के बीच सीधी बातचीत के लिए अमेरिकी समर्थन व्यक्त किया और संवाद को बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयास किए जाने को प्रोत्साहित किया।''

ब्रूस ने कहा, ''विदेश मंत्री ने पहलगाम में हुए जघन्य आतंकवादी हमले के लिए अपनी संवेदना दोहराई और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ काम करने की अमेरिका की प्रतिबद्धता की पुष्टि की।''

India vs Pakistan इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।