पांच घंटे तक बाधित रहेगी बिजली
सिमरी बख्तियारपुर में बलवाहाट स्थित वद्यिुत शक्ति उपकेंद्र में 9 मई को सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक आवश्यक मरम्मत कार्य किया जाएगा। इस दौरान उपकेंद्र से जुड़े गांवों में बिजली आपूर्ति पूरी तरह बाधित...

सिमरी बख्तियारपुर। बलवाहाट स्थित वद्यिुत शक्ति उपकेंद्र में आवश्यक मरम्मत कार्य के कारण आगामी 9 मई 25 गुरुवार को बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इस संबंध में बलवाहाट के कनीय अभियंता विनोद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक उपकेंद्र में ब्रेकर बदलने एवं पीएसएस मेंटेनेंस कार्य किया जाएगा। कनीय अभियंता विनोद कुमार ने बताया कि मरम्मत कार्य के दौरान बलवाहाट उपकेंद्र से जुड़ी कांठो, खजूरी, बघवा, मोहनपुर, सरोजा, मोहम्मदपुर, सोनपुरा, सकरा, पहाड़पुर, बेलवाड़ा एवं तिलाठी पंचायतों के गांवों में बिजली आपूर्ति पूरी तरह बाधित रहेगी। उन्होंने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि यह कार्य वद्यिुत आपूर्ति की स्थिरता एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से अति आवश्यक है।
उपभोक्ताओं से अनुरोध किया गया है कि वे इस दौरान आवश्यक तैयारी कर लें ताकि किसी प्रकार की असुविधा से बच सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।