27 बेटिकट यात्रियों से वसूले 9055 रुपए
Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर में रेलवे ने टिकट चेकिंग अभियान चलाया जिसमें 27 बिना टिकट यात्रियों को पकड़ा गया। इनसे 9055 रुपये का जुर्माना वसूला गया। इस अभियान का संचालन मंडल रेल प्रबंधक गौरव अग्रवाल के निर्देश पर किया...

लखीमपुर। लखनऊ-लखीमपुर रेलप्रखंड पर रेलवे ने टिकट चेकिंग अभियान चलाया। अभियान में 27 बेटिकट यात्री पकड़े गये। इनसे 9055 रूपये का जुर्माना वसूला गया। जनसंपर्क अधिकारी पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ ने बताया कि मण्डल रेल प्रबंधक गौरव अग्रवाल के निर्देश पर गाड़ी संख्या 15009 गोरखपुर-पीलीभीत एक्सप्रेस तथा गाड़ी संख्या 55083 मैलानी-डालीगंज सवारी गाड़ी में टिकट जॉच अभियान चलाया गया। इसके साथ ही लखीमपुर एवं सीतापुर स्टेशन पर भी टिकट जांच अभियान चलाया गया। टिकट जांच अभियान के दौरान ट्रेन और स्टेशन पर 27 बिना टिकट यात्रियों को पकड़ा गया। इस टिकट चेकिंग अभियान के दौरान पकड़े गए बिना टिकट,अनियमित एवं गंदगी करने वाले यात्रियों से 9055 रुपए का जुर्माना वसूला गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।