भतीजी की शादी में आ रहे चाचा को कार ने मारी टक्कर
Badaun News - दिल्ली में भतीजी की शादी में शामिल होने आए चाचा की एक तेज रफ्तार कार की टक्कर से मौत हो गई। हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना मुजरिया थाना क्षेत्र के...

दिल्ली से भतीजी की शादी में शामिल होने आए चाचा की टक्कर से मौत हो गई। हादसे में तीन लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम भेजकर पड़ताल शुरू की है। चाचा की मौत के बाद शादी वाले घर में मातम छा गया है। हादसा मुजरिया थाना क्षेत्र के बदायूं-मेरठ हाइवे पर रफीनगर के पास हुआ। थाना क्षेत्र के गांव शेख नगला के रहने वाले विजेंद्र अपने भाई के साले, सिविल लाइंस कोतवाली कुरऊ के निवासी राजेंद्र 35 वर्ष पुत्र अनोखेलाल, राजेंद्र की बेटी भावना आठ वर्ष और ज्योति पांच वर्ष के साथ दिल्ली से अपनी भतीजी निशा की शादी में शामिल होने के लिए गांव आए थे।
वे बस से मुजरिया चौराहे पर उतरे, इसके बाद किसी अन्य वाहन से गांव के लिए चले, लेकिन वाहन चालक रास्ता भटक गया, जिसकी वजह से उन्हें रफीनगर के पास छोड़ दिया गया। इसके बाद ये लोग पैदल जाने लगे, तभी तेज रफ्तार कार ने चार लोगों को टक्कर मार दी, जिसमें सभी लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया। राजेंद्र और उनकी दोनों बेटियों का इलाज जारी है। वहीं शादी वाले घर में मातम छाया हुआ है। पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे परिवार के लोगों ने बताया कि आज गुरुवार को विजेंद्र की भतीजी निशा की बारात बरेली के आंवला कोतवाली के मऊ से आनी थी। विजेंद्र की मौत से उनके परिवार में मातम छा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।