छेड़छाड़ से बचने के लिए चलती ऑटो से कूदी महिला, ड्राइवर गिरफ्तार, रैपिडो से बुक की थी राइड
राजधानी लखनऊ में महिला को गलत रास्ते पर ऑटो ले जाने लगा। महिला से ड्राइवर ने अभद्रता की। छेड़छाड़ से बचने के लिए घबरा कर महिला चलती ऑटो से कूद गई। पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।

लखनऊ में दुबग्गा से तालकटोरा के लिए ई-ऑटो में सवार हुई महिला से ड्राइवर ने अभद्रता की। गलत रास्ते पर ऑटो ले जाने पर पीड़िता ने मना किया। पर, ड्राइवर हरकत से बाज नहीं आया। छेड़छाड़ से बचने के लिए घबरा कर महिला चलती ऑटो से कूद गई। इस बीच ड्राइवर मौके से भाग गया। राहगीरों की मदद से महिला ने भाई को सूचना दी। जिसके बाद ठाकुरगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया। महिला ने रैपिडो से राइड बुक की थी। फुटेज की मदद से पड़ताल करते हुए पुलिस ने आरोपित ड्राइवर को गिरफ्तार किया है।
तालकटोरा निवासी 50 वर्षीय महिला का मायका दुबग्गा आम्रपाली में है। भाई की तबीयत खराब होने पर बुधवार को महिला मायके गई थी। रात करीब 10.15 बजे घर जाने के लिए महिला ने रैपिडो से ई-ऑटो बुक किया। आरोप है कि ड्राइवर महिला को गलत रास्ते से ले जाने लगा। वह दुबग्गा से तालकटोरा के बजाए कुड़ियाघाट की तरफ चल दिया। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि ड्राइवर ने शराब पी रखी थी। रियर व्यू मिरर से लगातार महिला को देख रहा था। मना करने पर आरोपित ड्राइवर ने अभ्रदता भी की थी।
कुड़ियाघाट के पास ऑटो से कूदी महिला
ड्राइवर के अभद्रता करने पर महिला घबरा गई। कुछ समझ नहीं आने पर वह चलती ऑटो से कुड़ियाघाट के पास कूद गई और मदद के लिए शोर मचाया। भीड़ को आते देख ड्राइवर मौके से भाग गया। महिला ने फोन कर भाई को सूचना दी। इसके बाद घायल को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।
फुटेज की मदद से ड्राइवर को किया गिरफ्तार
गुरुवार को महिला के भाई ने ठाकुरगंज कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने सूचना मिलते ही ऑटो नम्बर को फुटेज की मदद से ट्रैक कर लिया। एसीपी चौक राजकुमार सिंह ने बताया कि सरोजनीनगर ड्राइवर हरगोविंद सिंह राठौर को गिरफ्तार किया गया है।