ब्लैकआउट के दौरान भी नहीं फेल होगा बिजली विभाग का ग्रिड
Prayagraj News - प्रयागराज में आतंकी संगठनों के ठिकानों पर कार्रवाई के बाद सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया गया है। बुधवार को संभावित ब्लैकआउट की स्थिति का रिहर्सल किया गया। बिजली विभाग ने आधुनिक तकनीक से खुद को तैयार...
प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। आतंकी संगठनों के ठिकानों पर की गई कार्रवाई के बाद देशभर में सतर्कता बढ़ा दी गई है। प्रयागराज में भी सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद किया जा रहा है। बुधवार को शहर में संभावित ब्लैकआउट की स्थिति को लेकर रिहर्सल किया गया, जिसमें जिला प्रशासन, पुलिस और बिजली विभाग ने भाग लिया। अब पहले की तरह ब्लैकआउट की स्थिति में ग्रिड फेल होने की संभावना न के बराबर है। बिजली विभाग ने आधुनिक तकनीक के जरिए खुद को इस स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार कर लिया है। ब्लैकआउट के दौरान बिजली विभाग के सामने बड़ी चुनौती होती है।
इस दौरान सभी घरों और प्रतिष्ठानों की बिजली बंद कर दी जाती है। लोगों को टीवी, मोबाइल फोन, एसी और फ्रिज जैसे उपकरण भी बंद रखने की सलाह दी जाती है, ताकि पूरा इलाका अंधेरे में डूब जाए। ऐसी स्थिति में अचानक बिजली की खपत रुकने से करंट का फ्लो उल्टा हो सकता है, जिससे ट्रांसफार्मर और ग्रिड पर दबाव बढ़ने की आशंका होती है। लेकिन अब बिजली विभाग ने आधुनिक तकनीक की मदद से इस खतरे को काफी हद तक नियंत्रित कर लिया है। बिजली विभाग के एक्सईएन राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि लखनऊ स्थित कंट्रोल रूम से पूरे प्रदेश की बिजली खपत पर नजर रखी जाती है। यदि किसी क्षेत्र में अचानक खपत घटती है, तो वहां से फ्लो को दूसरे क्षेत्रों में डायवर्ट कर दिया जाता है। यदि स्थिति सामान्य नहीं होती तो आपूर्ति को अस्थाई रूप से रोक भी दिया जाता है, जिससे ट्रांसफार्मर और ग्रिड पर कोई दबाव न पड़े। बिजली विभाग की टीम लगातार 50 मेगाहर्ट्ज फ्रिक्वेंसी को संतुलित रखने के लिए निगरानी करती रहेगी। यदि सप्लाई और फ्लो संतुलित रहता है, तो किसी प्रकार की समस्या नहीं होगी। हालांकि शासन स्तर से अब तक ब्लैकआउट को लेकर कोई आधिकारिक आदेश जारी नहीं हुआ है, लेकिन बिजली विभाग ने हर परिस्थिति से निपटने के लिए अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।